Edited By Punjab Kesari, Updated: 31 Jan, 2018 01:01 PM

तू सूरज मैं सांझ पियाजी की मासी का किरदार निभाने वाली सादिया सिद्दीकी साड़ी में नजर आती है। अब तक सादिया राजस्थानी ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं हैं।
मुंबई: तू सूरज मैं सांझ पियाजी की मासी का किरदार निभाने वाली सादिया सिद्दीकी साड़ी में नजर आती है। अब तक सादिया राजस्थानी ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं हैं। लेकिन हाल ही में वह स्विमसूट में नजर आई।

उन्होंने स्विमसूट में बेहद बोल्ड फोटोशूट कराया है। लेकिन शो के आने वाले ट्विस्ट ट्रैक में सादिया ब्लैक स्विमसूट में बीच किनारे इठलाती हुईं नजर आएंगी।पहली बार टीवी पर स्विमसूट लुक में नजर आने को तैयार सादिया ने इस लुक में ढलने के लिए काफी मेहनत की है।

सादिया के इस लुक को शूट करने के लिए तू सूरज मैं सांझ पियाजी की टीम इन दिनों बैंकॉक में है और वहीं संमदर किनारे इस शूट को अंजाम दिया गया है सादिया के इस सीरियल के लिए ट्रांसफोर्म हुए लुक को देख कर सीरियल के फैन्स यकीनन हैरान हो जाएंगे। इससे पहले सादिया को शायद ही किसी सीरियल में इतने ग्लैमरस लुक में देखा गया हो।

सीरियल में तू सूरज मैं सांझ पीयाजी में मासी सा का ये अवतार एक बड़ा ट्विस्ट लाने वाला है।
