Edited By suman prajapati, Updated: 04 Dec, 2024 01:40 PM
एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी जुड़वा बेटियों संग मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की लाडलियां एक साल की हो गई हैं। इसी बीच रुबीना ने बताया कि बेटियों के साथ काम करना और उनकी परवरिश उनके लिए कितनी चैलेंजिंग रही। साथ ही उन्होंने...
मुंबई. एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी जुड़वा बेटियों संग मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की लाडलियां एक साल की हो गई हैं। इसी बीच रुबीना ने बताया कि बेटियों के साथ काम करना और उनकी परवरिश उनके लिए कितनी चैलेंजिंग रही। साथ ही उन्होंने बताया कि मुश्किल वक्त में उनके पति ने उनका पूरा साथ दिया। तो आइए जानते हैं इसके अलावा एक्ट्रेस ने और क्या खुलासे किए।
रुबीना दिलैक ने कहा, 'मेरी डिलीवरी सी-सेक्शन से हुई। इसके बाद बच्चों को दूध पिलाना बहुत मुश्किल होता है। ब्रेस्ट फीड का मतलब है कि आपकी बॉडी से Oxytocin हार्मोन रिलीज होता है। तो इसे एंजॉय करना चाहिए। तब मेरे पति अभिनव ने बहुत हेल्प की। उन्होंने समझाया कि तुम जितना स्ट्रेस लोगी उतनी चीजें इफेक्ट होगी।'
उन्होंने आगे कहा कि जब तुम अपने बच्चे को गोद में लेते हो। दूध पिलाते हो, वो एहसास ही अलग होता है। उस दौरान ही आप अपने बेबी से कनेक्ट फील करते हो। तभी दूध ज्यादा प्रोड्यूस होता है। मालूम हो, रुबीना पिछले साल नवंबर में जुड़वा बेटियों की मां बनी थीं। उन्होंने बेटियों का नाम जीवा-इधा रखा है।
बता दें, रुबीना दिलैक ने साल 2018 में अभिनव शुक्ला संग 21 जून 2018 को शादी की थी और फिर 27 नवंबर 2023 को उन्होंने दो बेटियों का स्वागत किया।