एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं रवीना टंडन ने फैन को उतारकर दे दिए अपने सोने के झुमके, देखती रह गईं बेटी राशा

Edited By suman prajapati, Updated: 06 Mar, 2025 11:44 AM

raveena tandon took off her gold earring and gave them to a fan video viral

एक्ट्रेस रवीना टंडन 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो आज भी अपने हर अंदाज से लोगों का दिल जीतती हैं। हाल ही में रवीना का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह पैपराजी को अपने सोने के झुमके गिफ्ट करती नजर आईं। जैसे ही यह...

मुंबई. एक्ट्रेस रवीना टंडन 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो आज भी अपने हर अंदाज से लोगों का दिल जीतती हैं। हाल ही में रवीना का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह पैपराजी को अपने सोने के झुमके गिफ्ट करती नजर आईं। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसने फैंस का दिल जीत लिया। फैंस रवीना के इस अंदाज की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari


सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि रवीना टंडन मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी बेटी के साथ जा रही थी, तभी पैपराजी उनके कानों में पहने गोल्ड इयररिंग्स की तारीफ करते हैं, तो एक्ट्रेस रुककर कहती हैं कौन से वाले। इस पर शख्स कहता है ऊपर वाले, बस इतना सुनते ही रवीना फैन को अपना इयररिंग उतारकर दे देती हैं और स्माइल के साथ पोज देते हुए बेटी राशा के साथ आगे बढ़ जाती हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस दौरान रवीना ग्रे कलर पैलेट की साबर वी-नेक ड्रेस में बेहद स्टाइलिश नजर आईं। उन्होंने इसे लॉन्गलाइन ट्रेंच-स्टाइल कोट के साथ पहना था, जो उनकी खूबसूरती को और भी निखार रहा था। वहीं उनकी बेटी राशा भी जींस टॉप में काफी डैशिंग लगीं।

 

 
यह पहली बार नहीं है जब रवीना टंडन अपनी उदारता और दरियादिली के लिए सुर्खियों में आई हैं। पिछले महीने, रवीना एक सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने नवविवाहित जोड़े को अपनी पसंदीदा शादी की चूड़ियां गिफ्ट में दी थीं। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और लोगों ने रवीना की जमकर तारीफ की थी।  

 
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन को आखिरी बार संजय दत्त, पार्थ समथान, खुशाली कुमार और अरुणा ईरानी के साथ फिल्म 'घुड़चढ़ी' में देखा गया था, जो फिलहाल JioCinema पर स्ट्रीम हो रही है। अब रवीना अनीस बज्मी की वेलकम फ्रैंचाइज़ी के तीसरे पार्ट 'वेलकम टू द जंगल' में दिखाई देंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, दिशा पटानी, परेश रावल, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, फरीदा जलाल और जॉनी लीवर जैसे सितारे भी होंगे।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!