डिवोर्स की खबरों के बीच एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई Dhanashree Verma, पैपराजी से की हसकर बातचीत

Edited By Mehak, Updated: 23 Feb, 2025 04:57 PM

dhanashree verma was spotted at the airport amidst the news of divorce

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में धनश्री को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने पैपराजी से बातचीत की। तलाक की अफवाहों के बीच उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा...

बाॅलीवुड तड़का : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी, कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्ते में दरार की अफवाहें मीडिया में छाई हुई हैं। हालांकि, अभी तक कोर्ट की तरफ से कोई अंतिम फैसला नहीं आया है, लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चाएं जारी हैं।

क्या धनश्री ने मांगे 60 करोड़ रुपये?

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी साल 2020 में हुई थी। लेकिन पांच साल बाद अब उनके तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि धनश्री ने चहल से 60 करोड़ रुपये की एलिमनी (गुजारा भत्ता) की मांग की है। हालांकि, उनके परिवार ने इन खबरों का खंडन किया है, लेकिन इसके बावजूद यह मुद्दा चर्चा में बना हुआ है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Snehkumar Zala (@snehzala)

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई धनश्री 

हाल ही में धनश्री वर्मा को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां पैपराजी ने उनसे सवाल करने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने हंसते हुए कहा कि वो अपने काम पर जा रही हैं। उन्होंने कैमरे के सामने पोज भी दिया और एक छोटे फैन के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। इस मौके पर उनका लुक भी काफी चर्चा में रहा। उन्होंने ब्लू डेनिम के साथ ब्लैक टैंक टॉप पहना था, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश लग रही थीं।

सोशल मीडिया पर धनश्री की खूब हो रही ट्रोलिंग

तलाक की खबरों के चलते धनश्री वर्मा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। लोग बिना किसी पुष्टि के उन पर नकारात्मक टिप्पणियां कर रहे हैं। उनके परिवार ने कई बार अपील की है कि बिना पूरी जानकारी के किसी भी नतीजे पर न पहुंचें, लेकिन इसके बावजूद धनश्री को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं

फिलहाल, चहल और धनश्री की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। तलाक और एलिमनी की खबरों की सच्चाई क्या है, यह तो कोर्ट के फैसले के बाद ही साफ होगा। लेकिन इस मामले ने क्रिकेट और एंटरटेनमेंट जगत में हलचल जरूर मचा दी है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!