माथा पट्टी और बड़े झुमके..आदर जैन की शादी में सजधज कर पहुंचीं रेखा, एवरग्रीन की जरी वाली गोल्डन साड़ी का अमिताभ बच्चन से कनेक्शन

Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Feb, 2025 12:12 PM

rekha stuns at aadar jain wedding her saree special connection with big b

21 फरवरी को करीना और करिश्मा कपूर के कजfन आदर जैन की शादी थी। शादी में कपूर परिवार और लगभग पूरा बॉलीवुड उमड़ा। आदर जैन और अलेखा आडवाणी को आशीर्वाद देने खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा भी पहुंची थीं। उनकी खूबसूरती और अंदाज को देख हर कोई मर-मिटा। देखकर कोई कह...

मुंबई:21 फरवरी को करीना और करिश्मा कपूर के कजfन आदर जैन की शादी थी। शादी में कपूर परिवार और लगभग पूरा बॉलीवुड उमड़ा। आदर जैन और अलेखा आडवाणी को आशीर्वाद देने खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा भी पहुंची थीं।

PunjabKesari

उनकी खूबसूरती और अंदाज को देख हर कोई मर-मिटा। देखकर कोई कह ही नहीं सकता कि ये 70 साल की हैं। जहां रेखा ने खूब लाइमलाइट बटोरी।रेखा ने शादी के लिए जरी वाली गोल्डन साड़ी पहनी थी। ये साड़ी एक्ट्रेस ने एक हैवी मरून ब्लाउज के साथ कैरी की।माथा पट्टी, बड़े झुमके और नेकपीस पहनकर एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया। 

PunjabKesari

बेहद खास थी रेखा की साड़ी 

रेखा के लुक्स में सबसे ज्यादा नजरें उनकी साड़ी पर ठहर गईं। रेखा ने यह साड़ी कभी 20 साल पहले पहनी थी। जी हां, रेखा ने यही साड़ी साल 2005 में फिल्म 'ब्लैक' के प्रीमियर पर पहनी थी। इस फिल्म में रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। 

PunjabKesari

गौरतबल है कि कभी रेखा और अमिताभ के अफेयर के खूब चर्चे थे। जहां अमिताभ ने खुलकर कभी रेखा संग रिश्ते को स्वीकार नहीं किया, वहीं एक्ट्रेस ने पब्लिकली कई इंटरव्यूज में कबूला था कि वह अमिताभ बच्चन से प्यार करते हैं।

बता दें कि अब रेखा फिल्मों से दूर हैं पर वो पब्लिक इवेंट्स, अवॉर्ड शोज या फिल्मों के प्रीमियर में जरूर नजर आती हैं। इस बार उन्होंने आदर जैन और अलेखा की शादी में लाइमलाइट बटोर ली।

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!