Louis Vuitton Prize 202:मिनी स्कर्ट में झालर लटका पेरिस पहुंचीं दीपिका ने लूटी महफिल,ग्लैमर लुक देख रणवीर पर चढ़ा प्यार का खुमार

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Sep, 2025 10:19 AM

ranveer singh cheering as deepika padukone look for louis vuitton event

मां बनने के बाद से ही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के सितारे बुलंदियों पर हैं। अब दीपिका ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है। दीपिका पेरिस में हुए LVMH प्राइज 2025 इवेंट मेंभारत की ओर से पहली जूरी मेंबर बनकर पहुंचीं और इतिहास रच गईं।



मुंबई: मां बनने के बाद से ही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के सितारे बुलंदियों पर हैं। अब दीपिका ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है। दीपिका पेरिस में हुए LVMH प्राइज 2025 इवेंट मेंभारत की ओर से पहली जूरी मेंबर बनकर पहुंचीं और इतिहास रच गईं।

PunjabKesari

इस इवेंट में दीपिका का लुक भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जहां ग्लैमर और क्लास का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिला। 39 की हसीना LV के स्प्रिंग/समर 2025 कलेक्शन की ओवरसाइज्ड शर्ट और मिनी स्कर्ट पहन बेहद ग्लैमरस लगीं।

PunjabKesari

में दीपिका के कपड़ों की बात करें तो उन्होंने ब्रांड की ओवरसाइज्ड सिल्क शर्ट पहनी। जिस पर ब्राउन और गोल्डन शाइनी शेड में एब्सट्रैक्ट प्रिंट हुआ है। जहां हाफ स्लीव्स की कॉलर वाली शर्ट को डीप वी नेकलाइन दी।

PunjabKesari

अपनी ओवरसाइज्ड शर्ट को स्टाइलिश टच देने के लिए दीपिका ने साथ में मिनी स्कर्ट पेयर की। गोल्डन कलर की इस स्कर्ट पर भी सेक्विन सितारे लगे हैं। स्कर्ट के ऊपर सनहरे सेक्विन सितारों से बनी झालर जैसी डीटेलिंग की गई है, जो इसे अट्रैक्टिव बना रही है।

PunjabKesari

दीपिका जूलरी के नाम पर बस गोल्डन स्टाड इयररिंग्स पहने नजर आईं। जहां उनका स्लिक बन बनाए ब्राउनिश टोन मेकअप में अंदाज कातिलाना लगा। अपने लुक को कॉम्लिमेंट करने के लिए हसीना ने ब्लैक कलर का एलवी का ही बैग कैरी किया, जो फॉल/ विंटर 2025 के कलेक्शन से है।ब्लैक पंप हील्स का कम्बिनेशन पूरे अटायर के साथ जचा। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!