Edited By suman prajapati, Updated: 02 Sep, 2025 01:40 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने लुक्स से लाइमलाइट चुराना अच्छे से जानती हैं। कोई इवेंट हो या एयरपोर्ट, वो हमेशा अपने लुक और स्टाइल से फैंस का दिल जीत ही लेती हैं। इसी बीच हाल ही में दीपिका को मंगलवार सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वो...
मुंंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने लुक्स से लाइमलाइट चुराना अच्छे से जानती हैं। कोई इवेंट हो या एयरपोर्ट, वो हमेशा अपने लुक और स्टाइल से फैंस का दिल जीत ही लेती हैं। इसी बीच हाल ही में दीपिका को मंगलवार सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वो अपने स्टाइलिश लुक से एक बार फिर लाइमलाइट चुराती नजर आईं। उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
कैजुअल और स्टाइलिश लुक में आईं नजर
लुक की बात करें तो एयरपोर्ट पर दीपिका अपने ट्रेंडी लुक से सबका ध्यान खींचती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने रेड स्वेटशर्ट और ब्लू डेनिम पहनी।

अपने इस सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक को एक्ट्रेस ने लॉन्ग बूट्स और ब्लैक शेड्स के साथ पूरा किया। उनका हेयरस्टाइल सिंपल बन में था। पैपराज़ी को देखकर दीपिका ने प्यारी सी स्माइल के साथ पोज दिए।

बेटी की परवरिश में बिजी हैं दीपिका
दीपिका इस समय फिल्मों से थोड़ी दूरी बनाए हुए हैं और ज़्यादातर समय अपनी बेटी दुआ की देखभाल में बिता रही हैं। हालांकि, काम के सिलसिले में वह मंगलवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं।

वर्कफ्रंट
वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका इन दिनों कई फिल्मों पर काम कर रही हैं। वो आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म "सिंघम अगेन" में नजर आई थीं। फैंस को अब उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार है।