Edited By Shivani Soni, Updated: 27 Aug, 2024 12:44 PM
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कपल राम चरण और उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने जन्माष्टमी का त्योहार बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया। इस कपल ने 2012 में शादी की थी और शादी के एक दशक बाद, जून 2023 में उन्होंने अपनी बेटी क्लिन कारा कोनिडेला का स्वागत किया।
मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कपल राम चरण और उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने जन्माष्टमी का त्योहार बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया। इस कपल ने 2012 में शादी की थी और शादी के एक दशक बाद, जून 2023 में उन्होंने अपनी बेटी क्लिन कारा कोनिडेला का स्वागत किया।
बता दें, जन्माष्टमी के खास मौके पर उन्होंने अपने घर पर विशेष तैयारी की। उपासना ने सोशल मीडिया पर इस अवसर की तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में, उपासना और उनकी बेटी कारा भगवान कृष्ण की मूर्ति के सामने रंग-बिरंगे फूलों से सजाए गए मंदिर में पूजा करती नजर आ रही हैं। जिसमें परिवार की भक्ति भी झलक रही थी।
एक तस्वीर में देखा जा सकता है, उपासना अपनी लाडली के साथ फर्श पर बैठे हुए नजर आईं और दोनों मां-बेटी भगवान कृष्ण से प्रार्थना करती दिखीं. मां-बेटी की जोड़ी मैचिंग कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करती नजर आईं। वहीं इस दौरान उन्होंने पाउडर-ब्लू फ्लोरल कुर्ता सेट में जंच रही थीं तो उनकी बिटिया कारा रानी क्लिन वन-पीस में क्यूट लग रही थीं और पारंपरिक पोशाक में बेहद प्यारी लगी। इस दौरान उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, "अम्मा और कारा। प्यारी सी सरल पूजा का समय। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।"
राम चरण के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वे अपनी अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म में वे बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। फिल्म के रिलीज के बाद, राम चरण जाह्नवी कपूर के साथ अपनी नई फिल्म 'आरसी 16' की शूटिंग शुरू करेंगे।