Edited By Parminder Kaur, Updated: 17 Feb, 2023 11:41 AM
ड्रामा क्वीन' राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। राखी ने पति आदिल दुर्रानी पर मारपीट, धोखा, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस की एफआईआर के बाद आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया था और न्यायिक...
मुंबई. 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। राखी ने पति आदिल दुर्रानी पर मारपीट, धोखा, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस की एफआईआर के बाद आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया था और न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अब एक बार फिर आदिल खान की पुलिस कस्टडी बढ़ गई है। कोर्ट की सुनवाई के बाद राखी सावंत ने मीडिया से बातचीत भी की।
बता दें आदिल खान दुर्रानी 15 दिनों से जेल में बंद हैं। अब अंधेरी कोर्ट में हुई सुनवाई में आदिल को कोर्ट ने फिर 20 फरवरी तक पुलिस कस्ट़डी में रखने का आदेश दिया है। राखी के वकील ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा- 'हम कई दिनों से प्रयास कर रहे थे और अब आदिल को कोर्ट ने 20 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है
कोर्ट की सुनवाई के बाद राखी ने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'पुलिस कस्टडी मिलना बहुत जरूरी था। मेरे वकील मेरे भाई की तरह हैं। उन्होंने मुझे बिना किसी पैसों के मेरी मदद की है। आदिल उन्हें गुस्से से देख रहे थे। राखी सांवत को न्याय नहीं मिला, हिंदुस्तान की पीड़ित महिला को न्याय मिला है। पहली बार इतिहास रचा गया है।'
जानकारी के लिए बता दें राखी के अलावा आदिल दुर्रानी पर एक ईरानी छात्रा ने भी दुष्कर्म, आपत्तिजनक वीडियो बनाने और धमकाने का आरोप लगाया है और मैसूर में मामला दर्ज करवाया है।