Edited By suman prajapati, Updated: 03 Dec, 2024 04:09 PM
राखी गुलज़ार हिन्दी फिल्मों की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जो कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह मुख्य रूप से हिन्दी फिल्मों और साथ ही कई बंगाली फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं। चार दशकों तक उन्होंने तीन फिल्मफेयर पुरस्कार और एक राष्ट्रीय फिल्म...
मुंबई. राखी गुलज़ार हिन्दी फिल्मों की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जो कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह मुख्य रूप से हिन्दी फिल्मों और साथ ही कई बंगाली फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं। चार दशकों तक उन्होंने तीन फिल्मफेयर पुरस्कार और एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समेत कई अवॉर्ड जीते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस राखी गुलजार कुछ मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर नाराज नजर आईं। राखी ने आरोप लगाया कि एक मीडिया हाउस ने यह खबर प्रकाशित की कि उनके पति गुलजार ने उन्हें थप्पड़ मारा और मुझे मृत घोषित भी कर दिया जबकि यह पूरी तरह से गलत और निराधार है।
राखी गुलजार ने बताया कि उनके मृत घोषित होने की खबरों से उनके दोस्तों और करीबियों में घबराहट फैल गई। इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि मीडिया में फैल रही गलत खबरों को लेकर वह किसी भी प्रकार की चुप्पी नहीं बरतेंगी और उनका मानहानि का अधिकार सुरक्षित है।
गोवा के कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति को लेकर राखी ने आयोजकों की तारीफ करते हुए कहा, "मुझे वहां बहुत प्यार मिला। युवा मुझे अपनी दादी के समान सम्मान देते थे, और यह पूरा अनुभव बहुत ही सुखद था।"
राखी गुलजार ने 55वें इफ्फी (गोवा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव) कार्यक्रम में भाग लेने के निर्णय के बारे में कहा, "मुझे पहले इस महोत्सव में भाग लेने का मन नहीं था, लेकिन जब मुझे बताया गया कि मेरी दो फिल्में गोवा में दिखाई जा रही हैं, तो मैंने इसमें भाग लेने का सोचा।" राखी की नई बांग्ला फिल्म 'अमर बॉस' और उनकी पुरानी फिल्म '27 डाउन' को इस महोत्सव में दिखाया गया था।
'27 डाउन' के बारे में राखी ने कहा, "यह फिल्म अपने समय से बहुत आगे थी। फिल्म के निर्देशक अवतार कौल की मृत्यु उस दिन हुई थी, जब उन्हें हिंदी सिनेमा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने वाला था।"
वहीं, 'अमर बॉस' के बारे में उन्होंने कहा, "इस फिल्म में मैं एक परिवार की मुखिया का किरदार निभा रही हूं, जो अपनी उम्र के बावजूद यह सुनिश्चित करती है कि परिवार को यह पता चले कि वह 'बॉस' हैं।"
आखिर में राखी ने फिल्मों में काम करने को लेकर अपनी सोच स्पष्ट करते हुए कहा, "यह नहीं है कि मैं काम नहीं करना चाहती, लेकिन मैं किसी आम मां या दादी का किरदार नहीं निभाना चाहती, जो सिर्फ अपने बेटे के लिए जीती हो। मैं ऐसी महिला का किरदार निभाना चाहती हूं, जो अपनी सोच और इच्छाओं के साथ जीवन जीती है।"