Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Nov, 2024 10:44 AM
पंजाबी पॉप सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों देश के अलग अलग राज्यों में म्यूजिक कॉन्सर्ट कर रहे हैं। दिल्ली के बाद दिलजीत का अगला काॅन्सर्ट पिंक सिटी जयपुर में था। जयपुर में रविवार 3 नवंबर को इवेंट होने से दो दिन पहले ही वे अपनी टीम के साथ पिंक सिटी...
मुंबई: पंजाबी पॉप सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों देश के अलग अलग राज्यों में म्यूजिक कॉन्सर्ट कर रहे हैं। दिल्ली के बाद दिलजीत का अगला काॅन्सर्ट पिंक सिटी जयपुर में था। जयपुर में रविवार 3 नवंबर को इवेंट होने से दो दिन पहले ही वे अपनी टीम के साथ पिंक सिटी पहुंच गए। जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्थानी परम्परा के साथ उनका स्वागत किया गया।
जब दिलजीत जयपुर पहुंचे तो जयपुर के पूर्व राजघराने के सदस्यों ने दिलजीत का भव्य स्वागत किया। जयपुर के सिटी पैलेस में राजसी ठाठ बाठ के साथ उनका स्वागत सत्कार किया गया। राजकुमारी दिया कुमारी दिलजीत को रिसीव किया और उन्हें पूरे सिटी पैलेस का विजिट भी कराया।
राजा महाराजाओं के शासन के समय जब कोई वीआईपी मेहमान नगर में आते थे तो राजपरिवार के सदस्यों की ओर से राजसी ठाठ बाट से स्वागत किया जाता था। ठीक वैसा ही स्वागत पंजाबी सिंगर दिलजीत सिंह का किया गया। उन्हें बग्गी में बैठाकर सिटी पैलेस तक ले जाया गया। उनके स्वागत में सजे हुए हाथी घोड़े और ऊंटों के साथ सुरक्षा गार्डों को तैनात किया गया।
इस दौरान दिया कुमारी के बेटे पद्मनाभ सिंह और बेटी कुमारी गौरवी भी मौजूद रही। पूर्व राजपरिवार के अधिकारी और कर्मचारी भी इस दौरान मौजूद रहे। दिलजीत सिंह ने दिया कुमारी, पद्मनाभ सिंह, कुमारी गौरवी और सिटी पैलेस के अधिकारियों के साथ ब्रेकफास्ट भी लिया। इस दौरान ग्रुप फोटोज भी क्लिक किए गए।