आप सबसे मजबूत महिला...मम्मी संग प्रीति जिंटा ने बिताया क्वालिटी टाइम,मां-बेटी की तस्वीरों ने जीता दिल

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Dec, 2024 03:13 PM

preity zinta heartfelt thanksgiving reunion and birthday wishes to her mother

बाॅलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी परिवार संग बिताए लम्हों को शेयर करती रहती हैं। हाल ही में प्रीति जिंटा ने निलप्रभा ज़िंटा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की। दरअसल,प्रीति जिंटा को थैंक्सगिविंग...

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी परिवार संग बिताए लम्हों को शेयर करती रहती हैं। हाल ही में प्रीति जिंटा ने निलप्रभा ज़िंटा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की। दरअसल,प्रीति जिंटा को थैंक्सगिविंग वीकेंड पर अपनी मां नीलप्रभा जिंटा से फिर से मिलने का अवसर मिला।

PunjabKesari

 

इस खास मौके पर उन्हें अपनी छोटी यात्राओं की बिजी होने के बावजूद एक साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिला। प्रीति अपने बिजी शेड्यूल से कुछ पल के लिए बाहर निकल पाईं और अपने परिवार के साथ मिलकर सुकून और खुशी पाई।

PunjabKesari

इन तस्वीरों के साथ प्रीति ने मां को बर्थडे की बधाई भी दी। एक तस्वीर में प्रीति को मां के गालों पर kiss करते देखा जा सकता है। इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने लिखा-'दुनिया भर में छोटी यात्राएँ बहुत व्यस्त और तनावपूर्ण होती हैं।

PunjabKesari

इस थैंक्सगिविंग वीकेंड ने मुझे एहसास दिलाया कि असली दौलत तब होती है जब आपके पास परिवार होता है जो आप सच में प्यार करते हैं। मैं सबसे अच्छी माँ और सबसे अच्छे परिवार के लिए ग्लैक्सी की बहुत आभारी हूं। 😍 जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मां। आप सबसे मजबूत महिला हैं जिन्हें मैं जानती हूं और सबसे प्यारी हैं। 
ल वू यू मां मून एंड बैक। ❤️🥳❤️ #परिवार #माँ #टिंग'।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

काम की बात करें तो प्रीति जिंटा साल 2018 में फिल्म 'भैया जी सुपरहिट' में नजर आईं थी। वहीं अब प्रीति जिंटा 'लाहौर 1947' में नजर आएंगी। 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!