'तबाही देखकर दुखी हूं..LA के जंगलों में लगी आग पर प्रीति जिंटा ने जताई चिंता, कहा- सोचा नहीं था ऐसा दिन देखने को मिलेगा

Edited By suman prajapati, Updated: 12 Jan, 2025 02:28 PM

preity zinta expressed concern over the fire in the forests of la

. मंगलवार को कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के जंगल में आग लगने से वहां तबाही का मंजर फैल गया। लोगों को बचने के लिए अपने घरों को छोड़ दूसरे शहरों में जाना पड़ा। वहां इमरजेंसी जैसे हालात हो गए। घटनास्थल से आने वाली तस्वीरें और वीडियो लोगों का दिल दहला...

मुंबई. मंगलवार को कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के जंगल में आग लगने से वहां तबाही का मंजर फैल गया। लोगों को बचने के लिए अपने घरों को छोड़ दूसरे शहरों में जाना पड़ा। वहां इमरजेंसी जैसे हालात हो गए। घटनास्थल से आने वाली तस्वीरें और वीडियो लोगों का दिल दहला रही है। इसी बीच अमेरिका के लॉस एंजिलिस में रहने वाली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इस भयानक मंजर पर रिएक्ट किया है और अपनी चिंता जाहिर की है।

प्रीति जिंटा ने ‘एक्स' पर कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन देखने को मिलेगा। उन्होंने लिखा, ‘‘आसमन से बर्फ की तरह राख गिर रही है। हमारे आसपास की तबाही देखकर मैं बहुत दुखी हूं। भगवान का शुक्र है कि हम सुरक्षित हैं।'' 

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने अग्निशमन विभाग और दमकलकर्मियों के प्रयासों के लिए उनकी तारीफ करते हुए भी की। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जो विस्थापित हुए हैं और इस आग में अपना सबकुछ खो चुके हैं। उम्मीद है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा...।'' 

 

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, लॉस एंजिलिस काउंटी के मेडिकल परीक्षक कार्यालय ने पुष्टि की है कि आग के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। मंगलवार रात लगी आग में 12,000 से अधिक संरचनाएं जलकर राख हो गईं, जिनमें घर, अपार्टमेंट व व्यावसायिक इमारतें शामिल हैं।  हालांकि, अभी तक आग लगने का कोई कारण पता नहीं चला है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!