फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी का निधन, लॉस एंजलिस के जंगल में लगी आग के बीच बेन एफ्लेक ने छोड़ा घर..पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें

Edited By suman prajapati, Updated: 09 Jan, 2025 06:21 PM

read big news of entertainment world

जाने-माने फिल्म मेकर कवि और लेखक प्रीतीश नंदी अब हमारे बीच नहीं रहे। प्रीतीश ने 73 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। अनुपम खेर ने उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर नंदी के निधन पर शोक जताया है। कैलिफोर्निया के...

मुंबई. जाने-माने फिल्म मेकर कवि और लेखक प्रीतीश नंदी अब हमारे बीच नहीं रहे। प्रीतीश ने 73 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। अनुपम खेर ने उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर नंदी के निधन पर शोक जताया है। कैलिफोर्निया के लॉस एंजलिस के जंगल में भीषण आग लग गई है, जिससे वहां काफी भयावह मंजर है।  हालातों को देखते हुए कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्‍यूसम ने आपातकाल की घोषणा कर दी है। वहीं, फेमस एक्टर बेन एफ्लेक ने भी भीषण आग के कारण अपने किराए के घर को छोड़ दिया है और अपनी एक्स वाइफ के घर में शरण ली है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत से जुड़ी बड़ी खबरें..
 

 

नया साल शुरू होते ही बॉलीवुड से आई बुरी खबर: फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी का 73 की उम्र में निधन, अनुपम बोले- यारों के यार थे

जाने-माने फिल्म मेकर कवि और लेखक प्रीतीश नंदी अब हमारे बीच नहीं रहे। प्रीतीश ने 73 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।अनुमप खेर ने उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर नंदी के निधन पर शोक जताया है।

रॉकी घर आया और बोला रिपोर्ट पॉजिटिव..हिना खान को जिस रात कैंसर का पता चला तब घर पर मंगवाया था मीठा!

एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 11' की फर्स्ट रनरअप हिना खान इन दिनों जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हिना खान  ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज में हैं। इस बीमारी से वो पूरी हिम्मत से लड़ रही हैं। हाल ही में हिना डांस रियालिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर बनाम सुपर डांसर' के अपकमिंग एपिसोड में देखा जाएगा जहां वो स्पेशल गेस्ट बनकर आएंगी। इस एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें वह ब्रेस्ट कैंसर को लेकर बात कर रही हैं। 

'दंगल गर्ल' की लाइफ में प्यारी की एंट्री: ऋषभ रिखीराम शर्मा को डेट कर रही हैं सान्या मल्होत्रा! तस्वीरें हुईं वायरल

दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा जल्द ही इस पीढ़ी की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में शामिल होने वाली हैं।। फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में अपनी दमदार एक्टिंग से वह तेजी से निर्देशकों और निर्माताओं द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्टार्स में से एक बन गई हैं। इसके  साथ ही जनता से भी प्यार पा रही हैं। जहां एक तरफ सान्या प्रोफैशनल लाइफ में सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ सान्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छा गई हैं। एक्ट्रेस का नाम सितार वादक ऋषभ रिखीराम शर्मा के साथ जुड़ रहा है। एक Reddit यूजर ने Sanya Malhotra और Rishab Rikhiram Sharma की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वे साथ में समय बिता रहे हैं।   

51 की उम्र में तीसरी बार पिता बनेंगे फरहान अख्तर, प्रेग्नेंट हैं पत्नी शिबानी दांडेकर !  

बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर के घर से एक बेहद ही बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। खबर है कि फरहान के अंगना में फिर से किलकारी गूंजने वाली है। जी हां, खबरें हैं कि फरहान खान की पत्नी शिबानी दांडेकर प्रेग्नेंट हैं। हालांकि अब तक फरहान या उनके घरवालों की तरफ से इस बात को कंफर्म नहीं किया गया है, लेकिन सोर्सेज की मानें तो फरहान अख्तर और उनकी वाइफ शिबानी अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं।

घर पर नहीं हाॅस्पिटल में हुई थी प्रत्युषा बनर्जी की मौत,एक्स-बॉयफ्रेंड का दावा- उसकी सांसें चल रही थीं

'बालिका वधू' एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ने महज  24 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। प्रत्युषा 1 अप्रैल 2016 को अपने फ्लैट में मृत पाई गई थीं और कथित तौर पर उन्होंने सुसाइड किया था। प्रत्यूषा बनर्जी की मौत से सिनेमा जगत को बड़ा झटका लगा था। एक्ट्रेस की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया था। एक्ट्रेस की मौत के बाद काम्या पंजाबी ने प्रत्यूषा के एक्स बॉयफ्रेंड पर कई बड़े आरोप लगाए थे। वहीं अब प्रत्युषा बनर्जी की मौत के 9 साल बाद एक्स-बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। राज सिंह की मानें तो प्रत्युषा को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तब भी वह जिंदा थीं। प्रत्युषा घर पर मृत नहीं मिली थीं। उनकी सांसें चल रही थीं।

लॉस एंजलिस के जंगल में लगी भीषण आग, दहशत के बीच 176 करोड़ का बंगला छोड़ बेन एफ्लेक ने ली एक्स वाइफ के घर में शरण

कैलिफोर्निया के लॉस एंजलिस के जंगल में भीषण आग लग गई है, जिससे वहां काफी भयावह मंजर है। जंगल में आग फैलने की वजह से वहां  आसपास रह रहे कई लोगों को अपने ठिकानों से दूर भागना पड़ रहा है। फायर बिग्रेड लगातार लोगों को बचाने और आग को बुझाने की कोशिश में लगी हुई है, हालातों को देखते हुए कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्‍यूसम ने आपातकाल की घोषणा कर दी है। वहीं, फेमस एक्टर बेन एफ्लेक ने भी भीषण आग के कारण अपने किराए के घर को छोड़ दिया है और अपनी एक्स वाइफ के घर में शरण ली है।

 

लॉस एंजेलिस के जंगल में लगी भीषण आग से मचा कोहराम, प्रियंका चोपड़ा ने जताई चिंता 
कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के जंगल में भीषण आग लगने से वहां तबाही का मंजर फैल गया है। लोगों को बचने के लिए अपने घरों को छोड़ दूसरे शहरों में जाना पड़ रहा है। बिगड़ते हालातों को देखते हुए कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने पूरे शहर में इमरजेंसी लगा दी है और किसी भी घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। ऐसे में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इस मंजर पर चिंता जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।


 कोई RIP नहीं.. प्रीतिश नंदी के निधन पर नीना गुप्ता ने नहीं जताया दुख

फेमस फिल्म मेकर, कवि और लेखक प्रीतिश नंदी अब इस दुनिया में नहीं रहे। जहां उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर हैं, वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता प्रीतिश के इस दुनिया से चले जाने के बाद भी उनसे खफा हैं। वह फिल्ममेकर के निधन पर कोई श्रद्धांजलि नहीं देना चाहती। हाल ही में नीना ने प्रीतिश के निधन के बाद किए अपने पोस्ट से सबको हैरान कर दिया है। उनका ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

‘इमरजेंसी’ देखने के लिए कंगना ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को दिया न्योता, इंदिरा गांधी को बताया पसंदीदा नेता

एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की ये फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं। ऐसे में कंगना अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन करने में जुटी हैं।  इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने रिलीज से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को फिल्म देखने के लिए न्योता दिया है।

 


Golden Globe में हार के बाद अब इस इंटरनेशनल अवॉर्ड में नॉमिनेट हुई पायल कपाड़िया की फिल्म
लॉस एंजिल्स में भीषण आग लगने से वहां काफी भयावह माहौल है। घर जलकर राख हो गए हैं और लोगों को जान बचाने के लिए अपने ठिकाने बदलने पड़ रहे हैं। हालातों को देखते हुए वहां की सरकार ने आपातकाल घोषित कर दिया है। वहीं, इस भीषण आग का असर 97वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2025) पर भी देखने को मिला है। जंगल की आग के कारण एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर नामांकन वोटिंग की अंतिम डेट को बढ़ा दिया है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!