Edited By suman prajapati, Updated: 02 Sep, 2025 04:27 PM

हर समय किसी के बुरे वक्त में साथ देने वाला राज्य पंजाब इस वक्त खुद बड़े संकट से जूझ रहा है। राज्य में लगातार बारिश और नदियों के उफान के कारण हाल बुरे हैं। बाढ़ के कारण पंजाब के कई गांव डूब गए हैं, लोग घरों से बेघर हो गए हैं और खाने पीने तक के लाले...
मुंंबई. हर समय किसी के बुरे वक्त में साथ देने वाला राज्य पंजाब इस वक्त खुद बड़े संकट से जूझ रहा है। राज्य में लगातार बारिश और नदियों के उफान के कारण हाल बुरे हैं। बाढ़ के कारण पंजाब के कई गांव डूब गए हैं, लोग घरों से बेघर हो गए हैं और खाने पीने तक के लाले पड़ गए हैं। ऐसे में पंजाब में संकट के समय कई सेलिब्रेटीज मदद के लिए आगे आए हैं। इसी बीच बॉलीवुड की मशहूर अदाकार प्रीति जिंटा ने भी पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए स्टैंड लिया है और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की है।
प्रीति जिंटा ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा- वैष्णो देवी से लेकर शिमला और पंजाब तक। उत्तर भारत के कई इलाके अचानक आई बाढ़, भूस्खलन और भारी बारिश से तबाह हो गए हैं। सभी सुरक्षित रहें। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम सभी अपनी ओर से हर संभव मदद कर पाएँगे। तब तक, सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूँ।
प्रीति जिंटा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और ऐसे संकट के समय पंजाब के लोगों का साथ देने के लिए फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।
बता दें, प्रीति जिंटा से पहले एक्टर सोनू सूद, सलमान खान, राज कुंद्रा और पंजाबी इंडस्ट्री के कई फेमस कलाकार बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं।