प्रभास की 'द राजा साब' टीम ने सेट पर मनाई गणेश चतुर्थी, सामने आई सेलिब्रेशन की तस्वीरें

Edited By suman prajapati, Updated: 28 Aug, 2025 05:11 PM

prabhas the raja saab team celebrated ganesh chaturthi on the set

देशभर में इस वक्त गणेश चतुर्थी के पर्व की धूम देखने को मिल रही है। हर कोई बप्पा की पूजा-अर्चना में मगन दिख रहा है। इसी बीच साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म द राजासाब की टीम ने फिल्म के सेट पर धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई, जिसकी झलक...

मुंबई. देशभर में इस वक्त गणेश चतुर्थी के पर्व की धूम देखने को मिल रही है। हर कोई बप्पा की पूजा-अर्चना में मगन दिख रहा है। इसी बीच साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म द राजासाब की टीम ने फिल्म के सेट पर धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई, जिसकी झलक भी सोशल मीडिया पर सामने आई है।


 

 

प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर सेट पर मनाई गणेश चतुर्थी की झलकियां शेयर की हैं, जिनमें भव्य हवेली सेट के बीचों बीच सजे-धजे गणपति बप्पा विराजमान नज़र आए। निर्देशक मारुति, कास्ट और क्रू संग पूरी परंपरा से पूजा-अर्चना करते दिखे। एक और दिल छू लेने वाली तस्वीर में पूरी टीम बप्पा संग पोज़ देती नज़र आई और माहौल पूरा त्योहार वाला हो गया। शूटिंग शेड्यूल की भागदौड़ के बावजूद टीम ने बप्पा को गरमजोशी से स्वागत कर खास अंदाज़ में गणेशोत्सव मनाया।

PunjabKesari


फिल्म द राजासाब में रिबेल स्टार प्रभास लीड रोल में हैं। जैसे पूरे देश ने गणपति बप्पा का स्वागत श्रद्धा और जोश से किया, वैसे ही द राजासाब की टीम ने भी बप्पा का जोरदार स्वागत किया।

बता दें, मारुति के निर्देशन और पीपल मीडिया फैक्ट्री के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का संगीत थमन एस. ने दिया है। प्रभास के साथ फिल्म में संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और बोमन ईरानी जैसे सितारे भी धमाल मचाने वाले हैं। यह पैन-इंडिया एंटरटेनर तेलुगु, हिन्दी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ होगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!