Edited By suman prajapati, Updated: 28 Dec, 2025 01:17 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हैदराबाद में हाल ही में सामने आए ड्रग्स रैकेट के भंडाफोड़ के बाद रकुल के भाई अमन चर्चा में है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान अमन प्रीत सिंह को...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हैदराबाद में हाल ही में सामने आए ड्रग्स रैकेट के भंडाफोड़ के बाद रकुल के भाई अमन चर्चा में है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान अमन प्रीत सिंह को ड्रग्स के नियमित उपभोक्ता के तौर पर चिन्हित किया गया है, हालांकि फिलहाल उन्हें इस मामले में आरोपी नहीं बनाया गया है। उनकी तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 19 दिसंबर को ईगल फोर्स और वेस्ट ज़ोन पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो स्थानीय कारोबारियों को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से करीब 43 ग्राम कोकीन और 11.5 ग्राम एमडीएमए (एक सिंथेटिक ड्रग) बरामद की गई थी।
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो ड्रग्स के कथित उपभोक्ताओं के तौर पर अमन प्रीत सिंह समेत चार अन्य लोगों के नाम सामने आए। बताया जा रहा है कि ये सभी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी लोकेशन का पता लगाने में जुटी हुई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब अमन प्रीत सिंह का नाम ड्रग्स से जुड़े किसी मामले में सामने आया हो। जुलाई 2024 में भी उन्हें ड्रग्स सेवन से जुड़े एक अन्य मामले में पकड़ा गया था। उस समय उन्हें कानूनी आरोपी नहीं बनाया गया था, बल्कि काउंसलिंग और सुधारात्मक प्रक्रिया पर विचार किया गया था।
पुलिस का कहना है कि जैसे ही अमन प्रीत सिंह को ट्रेस कर लिया जाएगा, उसके बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यह तय किया जाएगा कि उन्हें पुनर्वास केंद्र (रीहैबिलिटेशन) या काउंसलिंग सेंटर भेजा जाए। फिलहाल जांच जारी है और अधिकारी इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका को भी खंगाल रहे हैं।