'मां का साथ छूटना, जीवन के सबसे दुखदायी...PM नरेंद्र मोदी ने  मधुरा पंडित जसराज के निधन पर व्यक्त किया शोक

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Sep, 2024 06:40 PM

pm modi mourns madhura pandit jasraj death send heartfelt letter to family

दिवंगत पंडित जसराज की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर मधुरा पंडित अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 25 सितंबर को तड़के घर पर उम्र संबंधी बीमारी के कारण निधन हो गया। मधुरा पंडित जसराज के निधन से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा हैं। वहीं इस दुख के समय...

मुंबई: दिवंगत पंडित जसराज की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर मधुरा पंडित अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 25 सितंबर को तड़के घर पर उम्र संबंधी बीमारी के कारण निधन हो गया। मधुरा पंडित जसराज के निधन से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा हैं। वहीं इस दुख के समय पर बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित जसराज और मधुरा पंडित जसराज की बेटी दुर्गा जसराज को संबोधित एक आधिकारिक पत्र में परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

PunjabKesari

 

पत्र में लिखा-'सुश्री दुर्गा जसराज जी,आपकी माता श्रीमती मधुरा पंडित जसराज जी के निधन का समाचार प्राप्त हुआ। इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं। श्रीमती मधुरा पंडित जसराज जी को बचपन से ही परिवार में फिल्मों से जुड़ी बारीकियों को जानने एवं समझने का अवसर मिला और इस कारण शुरुआत से ही उनका संगीत और फिल्मों के प्रति खास लगाव रहा। महान गायक पंडित जसराज जी की पत्नी के रूप में वह उनकी ऊर्जा थीं।पंडित जसराज जी के साथ मिलकर उन्होंने कई डॉक्यूमेंट्री और नाटकों का निर्देशन किया। आगे चलकर उन्होंने फिल्मकार और लेखिका के रूप में भी अपनी पहचान स्थापित की।'

PunjabKesari

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे मां को खोने के भावनात्मक दुख को संबोधित करते हुए कहा-'मां का साथ छूटना, जीवन के सबसे दुखदायी पलों में से एक है। इस दुःख की घड़ी में आपके मन की व्यथा को मैं समझ सकता हूं। उनके निधन से आपके जीवन में आए खालीपन की पीड़ा को शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है। श्रीमती मधुरा पंडित जसराज जी परिवार के लिए एक सशक्त आधार और प्रेरणास्रोत थीं। आज वह सशरीर इस संसार में नहीं हैं पर उनके द्वारा दी गई शिक्षा और संस्कार सदैव परिवार का मार्गदर्शन करते रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह इस अपूरणीय क्षति की घड़ी में शोक संतप्त परिवार और शुभचिंतकों को यह दुःख सहन करने का धैर्य और संबल प्रदान करें। ॐ शांति।'

PunjabKesari

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो  मधुरा ने अपने पति को श्रद्धांजलि स्वरूप 2009 में 'संगीत मार्तंड पंडित जसराज' नाम से एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने अपने पिता वी. शांताराम की जीवनी और कई अन्य उपन्यास भी लिखे।

 

पर्सनल लाइफ की बात करें मधुरा जसराज से पहले पंडित जसराज का अगस्त 2020 में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया था। उन्होंने 90 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। जसराज एक शास्त्रीय गायक थे जिन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। जसराज और मधुरा पंडित की बेटी दुर्गा एक संगीतकार और एक्ट्रेस हैं। वहीं उनके बेटे शारंग देव एक संगीत निर्देशक हैं.

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!