Edited By suman prajapati, Updated: 06 Jul, 2022 05:51 PM
रियलिटी शो लॉक अप ने नजर आ चुकीं एक्ट्रेस पायल रोहतगी 9 जुलाई को संग्राम सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। शादी से पहले की रस्में शुरू हो गई हैं और इसी बीच पायल की मेहंदी का एक वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर आते ही खूब वायरल...
बॉलीवुड तड़का टीम. रियलिटी शो लॉक अप ने नजर आ चुकीं एक्ट्रेस पायल रोहतगी 9 जुलाई को संग्राम सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। शादी से पहले की रस्में शुरू हो गई हैं और इसी बीच पायल की मेहंदी का एक वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर आते ही खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पायल रोहतगी गुलाबी रंग के बंधनी के सूट में बेहद खिली-खिली नजर आ रही है। पिंक लिपस्टिक और माथे पर बड़ी सी बिंदी लगाए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। चेयर पर बैठी पायल दोनों हाथों और पैरों पर मेहंदी लगवाती नजर आ रही है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं।
बता दें, पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने लॉक अप शो के बीच ही अपनी शाद की घोषणा कर दी थी। दोनों पिछले 12 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब 9 जुलाई को अपने प्यार को नया नाम देने जा रहे हैं। कपल की शादी आगरा के जेपी पैलेस में होगी।