Edited By suman prajapati, Updated: 27 Aug, 2025 03:39 PM

सोशल मीडिया की दुनिया में चर्चित यूट्यूबर अरमान मलिक और उनका परिवार एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने हाल ही में अपने व्लॉग के जरिए यह खुशखबरी दी कि वह एक बार फिर मां बनने जा रही हैं। यह उनका तीसरा प्रेग्नेंसी अनुभव...
मुंबई. सोशल मीडिया की दुनिया में चर्चित यूट्यूबर अरमान मलिक और उनका परिवार एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने हाल ही में अपने व्लॉग के जरिए यह खुशखबरी दी कि वह एक बार फिर मां बनने जा रही हैं। यह उनका तीसरा प्रेग्नेंसी अनुभव है और वह परिवार के चौथे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इसी बीच, पायल ने यह भी संकेत दिया कि अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक भी जल्द ही गुड न्यूज सुना सकती हैं। इस खबर के सामने आने के बाद जहां कुछ लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग इस पूरे परिवार को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे हैं।
पायल मलिक की तीसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा
व्लॉग में पायल कहती हैं- “घर में एक और नन्हा मेहमान आ सकता है। गोलू (कृतिका) भी बहुत जल्द गुड न्यूज देगी।”
इस बयान के साथ पायल ने कहा: “गोलू एक बच्चा पैदा करे या दो, या चार-छह, ये उसकी मर्जी है। हमने सोचा है कि कम से कम एक दर्जन बच्चे तो होने ही चाहिए। अभी तक पांच बच्चे हो चुके हैं और छठे की तैयारी शुरू है। एक और बच्चा सोचा है हमने.”

सोशल मीडिया पर मचा बवाल
पायल के इस बयान ने इंटरनेट पर जैसे आग लगा दी हो। सोशल मीडिया यूज़र्स ने परिवार की सोच पर सवाल खड़े कर दिए हैं और “ओवर पॉपुलेशन”, “रिस्पॉन्सिबिलिटी” और “सोशल सेटिंग्स” जैसे मुद्दों को उठाते हुए मलिक परिवार को शर्म करने की सलाह दी है। हालांकि कुछ यूज़र्स ने कहा कि यह उनका निजी मामला है और दूसरों को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।
पहले भी रह चुके हैं विवादों में
यह पहला मौका नहीं है जब अरमान मलिक का परिवार विवादों में घिरा हो। एक ही घर में दो पत्नियों के साथ रहना, दोनों की एकसाथ प्रेग्नेंसी और यूट्यूब पर निजी जिंदगी को बार-बार कंटेंट के रूप में पेश करना– इस वजह को लेकर मलिक परिवार कई बार विवादों में आ चुका है।