Edited By Smita Sharma, Updated: 09 May, 2025 03:18 PM

'इंडियन आइडल 12' के विनर और जाने-माने सिंगर पवनदीप राजन का 5 मई की तड़के सुबह भीषण एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में वो और उनके साथ मौजूद 2 लोग भी बुरी तरह से घायल हो गए थे। फिलहाल सिंगर का नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल से...
मुंबई: 'इंडियन आइडल 12' के विनर और जाने-माने सिंगर पवनदीप राजन का 5 मई की तड़के सुबह भीषण एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में वो और उनके साथ मौजूद 2 लोग भी बुरी तरह से घायल हो गए थे। फिलहाल सिंगर का नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अस्पताल से उनकी दो फोटोज भी सामने आ चुकी हैं। इस बीच खबर सामने आई थी कि सिंगर आईसीयू से बाहर आ गए हैं अब पवनदीप की टीम ने ऑफिशियल बयान जारी किया है। उन्होंने बताया है कि सिंगर की 3 सर्जरी हो गई है और उनको आईसीयू में ही रखा गया है। इसके साथ ही टीम ने बताया है कि सिंगर के डॉक्टरों ने क्या कहा है।

टीम ने बयान में लिखा-'नमस्कार दोस्तों, पवन की कल 3 और सर्जरी हुई हैं। सुबह-सुबह उसे ओटी में ले जाया गया और 8 घंटे तक उसके सभी बचे हुए फ्रैक्चर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। हालांकि वो अभी भी आईसीयू में निगरानी में है और कुछ और दिनों तक उनको वहीं रखा जाएगा।'

बयान में आगे लिखा- 'जैसा कि डॉक्टर ने सही कहा अब उपचार और रिकवरी की प्रक्रिया शुरू हो गई है आइए हम उसके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें। एक बार फिर आप सभी का आशीर्वाद और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।'
इंडिया आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप की सुरीली आवाज के लाखों चाहने वाले हैं और उनके एक्सीडेंट की खबर से फैंस काफी परेशान हो गए थे मगर अब सिंगर की हालत में पहले से काफी सुधार है।