Pati Patni Aur Panga एक बिस्तर पर नहीं सोते हिना- रॉकी ! बेडरूम सीक्रेट खुलने पर गुस्साई एक्ट्रेस ने बीच में छोड़ा शो

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Sep, 2025 03:15 PM

pati pantni aur panga hina khan and rocky jaiswal did not sleep together

एक्ट्रेस हिना खान बीते काफी समय ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इस भयंकर बीमारी से जंग लड़ने के साथ-साथ हिना खान  फूल एक्टिव मोड में काम भी कर रही हैं। कैंसर फ्री होने से पहले शादी करने वाली हिना उनके पति रॉकी जायसवाल अक्सर प्यार लुटाते हुए नजर आते...

मुंबई: एक्ट्रेस हिना खान बीते काफी समय ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इस भयंकर बीमारी से जंग लड़ने के साथ-साथ हिना खान  फूल एक्टिव मोड में काम भी कर रही हैं। कैंसर फ्री होने से पहले शादी करने वाली हिना उनके पति रॉकी जायसवाल अक्सर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं। अब हाल ही में कपल को लेकर ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है। दरअसल, कहा जा रहा है कि हिना और रॉकी शादी के बाद भी एक बेड पर नहीं सोते। शादी के 5 महीने बाद हिना और रॉकी के बारे में ऐसी बात सुन उनके फैंस हैरान रह गए हैं।चलिए जानते हैं हिना और रॉकी के इस बेडरूम सीक्रेट का सच...

PunjabKesari

 


हिना और रॉकी इन दिनों 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रहे हैं। अब हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है। प्रोमो में टास्क के दौरान शो के होस्ट कंटेस्टेंट से एक सवाल पूछते हैं। दरअसल, सोनाली बेंद्रे पूछती हैं कि कौन सा कपल ऐसा है जो बेड पर एक साथ नहीं सोते।

PunjabKesari

 

ऐसे में अविका और मिलिंद समेत स्वरा और फहाद ने हिना और रॉकी का नाम किया। ऐसे में हिना अपना और अपने पति का नाम लिए जाने पर हैरान हो जाती हैं।रॉकी इसे चरित्र हनन करार देते हैं। वहीं हिना चिल्लाते हुए गेम में अपनी हार का जिम्मेदार अपने पति को बता देती हैं।सब मस्ती-मजाक कर रहे होते हैं इस बीच माहौल को और एंटरटेनिंग बनाने के लिए हिना अपनी सीट को छोड़कर चली जाती हैं।इतना ही नहीं बल्कि वो शो को छोड़ने की धमकी तक दे देती हैं। शो में हुए इस पर्सनल मजाक को कुछ लोग सीरियस लेते हुए नजर आ रहे हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!