Edited By suman prajapati, Updated: 26 Sep, 2025 01:03 PM

मशहूर सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ के सितारे इस वक्त बुलंदियों पर हैं। हाल ही में एक्टर व सिंगर के करियर में एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए दिलजीत को नॉमिनेट किया गया है।...
मुंबई. मशहूर सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ के सितारे इस वक्त बुलंदियों पर हैं। हाल ही में एक्टर व सिंगर के करियर में एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए दिलजीत को नॉमिनेट किया गया है। सिंगर की इस अचीवमेंट पर हाल ही में फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के इम्तियाज अली और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी खुशी जाहिर की है। दोनों ने दिलजीत के नॉमिनेशन को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।
दिलजीत दोसांझ ने इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में लीड रोल किया था, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अहम रोल में नजर आई थीं।

इम्तियाज ने दिलजीत के इंटरेशनल एमी नॉमिनेशल वाले पोस्टर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर खुशी जाहिर की।
वहीं, को-स्टार परिणीति चोपड़ा को इम्तियाज अली वाली पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘टीम चमकीला पर गर्व है।’ इसके साथ ही उन्होंने हैप्पी फेस वाला इमोजी भी शेयर किया है।
बता दें, ‘अमर सिंह चमकीला’ में पंजाब के एक चर्चित गायक अमर सिंह चमकीला पर आधारित फिल्म है, जिसमें दिलजीत दोसांझ ने उनका किरदार निभाया है। चमकीला अपने गीतों के लिए पंजाब में मशहूर थे। साल 1988 में गोली मारकर अमर सिंह उनकी हत्या कर दी गई थी। फिल्म में उनकी पत्नी अमरजोत का किरदार परिणीति चोपड़ा ने निभाया था। अमरजोत अमर सिंह चमकीला के साथ स्टेज पर साथ गाया करती थीं। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया।