पाकिस्तानी पॉप सिंगर ने लाइव कॉन्सर्ट में फहराया भारत का झंडा, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस तो बोले- ‘मैं फिर करूंगा…’

Edited By suman prajapati, Updated: 18 Nov, 2025 01:43 PM

pakistani pop singer talha anjum hoisted the indian flag at a live concert

पाकिस्तान के लोकप्रिय पॉप सिंगर और उर्दू रैप के स्टार तल्हा अंजुम एक बार फिर चर्चा में हैं। पहले वे भारत को लेकर विवादित बयान देने की वजह से सुर्खियों में आए थे, लेकिन इस बार मामला बिल्कुल उलटा है। हाल ही में उन्होंने नेपाल के काठमांडू में हुए एक...

मुंबई. पाकिस्तान के लोकप्रिय पॉप सिंगर और उर्दू रैप के स्टार तल्हा अंजुम एक बार फिर चर्चा में हैं। पहले वे भारत को लेकर विवादित बयान देने की वजह से सुर्खियों में आए थे, लेकिन इस बार मामला बिल्कुल उलटा है। हाल ही में उन्होंने नेपाल के काठमांडू में हुए एक लाइव शो के दौरान भारतीय तिरंगे को मंच पर लहराया, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। उनका यह वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया।

लाइव कॉन्सर्ट में क्या हुआ?

काठमांडू में आयोजित एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान तल्हा अंजुम अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे। बताया जाता है कि वे भारतीय रैपर्स के साथ चल रहे अपने विवाद को लेकर बना एक डिस्ट्रैक गाना परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान भीड़ में मौजूद एक फैन ने उनकी ओर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) उछाल दिया।

 

तल्हा ने झंडे को हवा में पकड़ लिया। उसे सम्मान के साथ ऊपर उठाया। फिर कुछ पल बाद तिरंगे को अपने कंधों पर लपेटकर गाना जारी रखा। यह पल वहां मौजूद लोगों के बीच किसी सरप्राइज़ से कम नहीं रहा। दर्शकों ने हूटिंग और तालियों के साथ उनका उत्साह बढ़ाया।

सोशल मीडिया पर बंट गई प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो जैसे ही एक्स (ट्विटर) पर वायरल हुआ, फैंस की प्रतिक्रियाएं दो हिस्सों में बंट गईं। कई भारतीय यूजर्स ने तल्हा की इस हरकत को स्पोर्ट्समैनशिप और आर्टिस्टिक स्पिरिट बताया। तो वहीं, पाकिस्तान से कुछ यूजर्स ने इसे “अनावश्यक विवाद” बताया। कुछ ने कहा कि उन्हें तिरंगा लहराने की ज़रूरत ही नहीं थी।

 

PunjabKesari

तल्हा अंजुम ने दी सफाई

विवाद बढ़ने के बाद तल्हा अंजुम ने एक्स पर एक भावुक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने कहा- “मेरे दिल में नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। मेरी कला सीमाओं में बंधी नहीं है। अगर भारत का झंडा उठाने से विवाद होता है, तो होने दो… मैं यह फिर से करूंगा। मुझे सरकारों और उनके प्रोपेगेंडा से कोई फर्क नहीं पड़ता। उर्दू रैप हमेशा सीमाहीन रहा है और रहेगा।”

उनके इस बयान को भारत समेत कई जगहों पर समर्थन मिला, वहीं पाकिस्तान में इस पर बहस जारी है।

कौन हैं तल्हा अंजुम? 
तल्हा अंजुम पाकिस्तानी संगीत जगत का जाना-पहचाना नाम हैं। वे रैपर, लिरिसिस्ट, हिप-हॉप आर्टिस्ट के रूप में बेहद लोकप्रिय हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!