Edited By suman prajapati, Updated: 30 Dec, 2025 03:53 PM

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस का साल 2017 में अरबाज खान से तलाक हो गया था। इसके बाद उनकी लाइफ में उनके अर्जुन कपूर आए लेकिन उनसे भी ब्रेकअप हो गया। ऐसे में मलाइका ने...
मुंबई एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस का साल 2017 में अरबाज खान से तलाक हो गया था। इसके बाद उनकी लाइफ में उनके अर्जुन कपूर आए लेकिन उनसे भी ब्रेकअप हो गया। ऐसे में मलाइका ने अपनी लव लाइफ में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी शादी, तलाक और मां बनने पर खुलकर बात की और साथ ही दूसरो को शादी करने को लेकर एक बड़ी सलाह भी दी। तो आइए जानते हैं मलाइका ने क्या कहा..

फैसले पर नहीं कोई पछतावा
हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने एक बातचीत में कहा कि उन्हें न सिर्फ आम लोगों ने बल्कि दोस्तों और परिवारवालों की तरफ से भी आलोचना झेलनी पड़ी थी। उस समय उनके हर फैसले पर सवाल उठाए गए थे। फिर भी मुझे खुशी है कि मैं अपने फैसलों से टिकी रही। मुझे कोई पछतावा नहीं है। एक्ट्रेस का कहना है कि उनको नहीं पता था कि जीवन में आगे क्या होने वाला है और क्या होगा। लेकिन उन्हें ये जरूर पता था कि उनको अरबाज से तलाक लेने का कदम उठाना ही होगा। उन्हें लगा कि खुश रहना उनके लिए ज्यादा जरूरी है।
अकेले रहने में नहीं थी कोई दिक्कत
मलाइका ने कहा- 'कोई इस बात को नहीं समझता। वो बोलते हैं कि तुम अपनी खुशी को सबसे पहले कैसे रख सकती हो? लेकिन मुझे अकेले रहने में कोई दिक्कत नहीं थी। ज्यादा से ज्यादा क्या होता? कुछ समय के लिए काम नहीं मिलता। और वैसे भी लोग कुछ न कुछ कहते रहते हैं।'
इस दौरान एक्ट्रेस ने उन लोगों पर भी निशाना साधा, जो लाइफ और करियर को चुनने वाले आदमियों से सवाल नहीं पूछते और न ही उनकी आलोचना करते हैं। उन्होंने कहा- 'दुर्भाग्य से ऐसे सवाल उन मर्दों से कभी नहीं पूछे जाते हैं। कोई इस पर हैरानी नहीं जताता और फिर ये सोच लिया जाता है कि हम तो पितृसत्तात्मक समाज में रहते हैं। आदमियों के मामले में तो आलोचना ही नहीं होती और महिलाओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। अगर कोई महिला कुछ हटकर कर ले तो उसे आदर्श नहीं माना जाता। तुरंत उस पर उंगली उठने लगती हैं। बातें होने लगती हैं। अगर आप कुछ अलग करती हैं और मिसाल कायम करती हैं तो आप कुछ सही कर रही हैं।'

शादी के लिए तैयार लेकिन तलाश में नहीं
मलाइका ने कहा कि वह शादी में अभी भी भरोसा करती हैं। उन्होंने कहा, 'मैं शादी में यकीन करती हूं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ये मेरे लिए ही बना है। अगर ऐसा होता है तो बहुत अच्छा है। लेकिन मैं किसी की तलाश नहीं कर रही। मैं बहुत संतुष्ट हूं। मेरी शादी हुई थी। फिर मैं उससे मूव ऑन कर गई। मैं कई रिश्तों में रही हूं लेकिन इससे बोर नहीं हुई हूं। मुझे अब भी अपनी लाइफ प्यारी है। मुझे लव का कॉन्सेप्ट पसंद है। मुझे प्यार पाना और प्यार बांटना अच्छा लगता है। मुझे ऐसी सिचुएशन में रहना अच्छा लगता है, जहां मैं किसी खूबसूरत रिश्ते को संवार सकूं। इसलिए मैं शादी के लिए तैयार हूं, लेकिन तलाश में नहीं हूं। अगर कोई है और मेरे दरवाजे पर आता है तो मैं उसे अपना लूंगी।'
शादी को लेकर दी सलाह
मलाइका ने युवाओं से कहा कि वह यही सलाह देंगी कि वह जल्दी शादी न करें। उन्होंने 25 की उम्र में अरबाज से शादी की थी। इतनी कम उम्र में शादी करने की गलती मत करना। मेरी मैरिड लाइफ में कई खूबसूरत पल आए, जिनमें सबसे अच्छी बात ये है कि मैं कम उम्र में ही मां बन गई, लेकिन लाइफ को थोड़ा जीओ और अनुभव करो। फिर शादी करने का फैसला लेना। शादी करने से पहले फाइनैंशियल और इमोशनली इडीपेंडेंट बनो।'