Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Mar, 2025 10:22 AM

गुड न्यूज ! गुड न्यूज ! सरहद पार से एक बेहद की खुश कर देने वाली खबर आई है। खबर है कि पाकिस्तान स्टार कपल सबूर अली और अली अंसारी के आंगन में नन्हें मेहमान की किलकारी गूंज उठी है। पाकिस्तानी ड्रामा एक्ट्रेस सबूर अली ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है।...
मुंबई: गुड न्यूज ! गुड न्यूज ! सरहद पार से एक बेहद की खुश कर देने वाली खबर आई है। खबर है कि पाकिस्तान स्टार कपल सबूर अली और अली अंसारी के आंगन में नन्हें मेहमान की किलकारी गूंज उठी है। पाकिस्तानी ड्रामा एक्ट्रेस सबूर अली ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। यह गुड न्यूज एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस को दी है।
कपल ने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया, लेकिन उसका नाम सेरेना अली रिवील किया। सेरेना का जन्म 18 मार्च 2025 को हुआ। कपल ने हॉस्पिटल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपने हाथ में बच्चे को पकड़ा हुआ है और एक्टर उनके माथे पर किस कर रहे हैं।

कपल ने ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की हैं जिसमें दूसरी फोटो में कपल अपने बच्चे को प्यार से देख रहे हैं। तीसरी तस्वीर में बेबी के नन्हें हाथ दिखाई दे रहे हैं और आखिरी फोटो में बेबी के पैर दिख रहे हैं। कपल ने कैप्शन में लिखा-'हमारा छोटा सा चमत्कार, हमारा सबसे बड़ा आशीर्वाद। सबसे छोटे हाथों से सबसे बड़ा प्रभाव छोड़ना अविश्वसनीय है। सेरेना अली का दुनिया में स्वागत है। जादू आपका इंतजार कर रहा है।'

बता दें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबूर अली कोई और नहीं बल्कि दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ में उनकी बेटी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सजल अली की बहन हैं। इस तरह सबूर के मां बनते ही उनकी बहन सजल मासी बन गई हैं। सजल पाकिस्तान की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और वो बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं।
पाकिस्तानी कपल सबूर अली और अली अंसारी के घर शादी के 3 साल बाद बेबी गर्ल ने जन्म लिया है। जी हां, एक्ट्रेस सबूर ने 18 मार्च यानी कल बेटी को जन्म दिया है और कपल ने अपनी बेटी का नाम भी रिवील कर दिया है।