BB OTT 3 Winner: Sana Makbul कभी 100-200 रुपये में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थीं, जाने एक्ट्रेस का 25 लाख रुपये तक का सफर

Edited By Shivani Soni, Updated: 03 Aug, 2024 02:45 PM

ott 3 winner sana makbul once used to teach tuition for 100 200 rs

मॉडल और एक्ट्रेस सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीत ली है। इसके साथ ही सना को 25 लाख रुपये की इनामी राशि भी दी गई है। बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के होस्ट अनिल कपूर थे, और सना मकबूल, रणवीर शौरी, साई केतन राव, नेजी और कृतिका मलिक इस सीजन के टॉप 5...

मुंबई: मॉडल और एक्ट्रेस सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीत ली है। इसके साथ ही सना को 25 लाख रुपये की इनामी राशि भी दी गई है। बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के होस्ट अनिल कपूर थे, और सना मकबूल, रणवीर शौरी, साई केतन राव, नेजी और कृतिका मलिक इस सीजन के टॉप 5 फाइनलिस्ट में शामिल थे। सना को इस सीजन की विजेता घोषित किया गया है। जानिए, बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल के जीवन से जोड़ी कुछ बातें 

PunjabKesari

बता दें , सना मकबूल का जन्म 13 जून 1993 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने मुंबई पब्लिक स्कूल से 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की और फिर आरडी नेशनल कॉलेज मुंबई से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। सना ने 2011 में एक्टिंग और मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अपने  स्कूल के दिनों में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थीं और उनसे 100-200 रुपये की फीस प्राप्त करती थीं।

PunjabKesari

सना मकबूल की नेट वर्थ और करियर:
सना का पहला मोबाइल फोन 8वीं कक्षा में मिला था और 15 साल की उम्र में उन्हें पहला ऐड मिला था, जिसके बदले में उन्हें 10 हजार रुपये का पेचेक मिला था। वह 2009 में रियलिटी शो एमटीवी स्कूटी टीन डीवा में हिस्सा लिया और 2012 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में फेमिना मिस ब्यूटिफुल स्माइल का टाइटल जीता। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस की नेट वर्थ करीब 2 करोड़ रुपये है।

उन्होंने स्टार प्लस के चर्चित टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में लावण्या का किरदार निभाया और सोनी सब के 'आदत से मजबूर' और कलर्स टीवी के 'विश' में भी काम किया। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज़ में भी भाग लिया है। 2020 में एक हादसे के बाद, उन्हें चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी और ग्राफ्टिंग करवानी पड़ी। 2021 में, वह 'खतरों के खिलाड़ी' के सेमी फाइनल्स तक पहुंचकर प्रति एपिसोड 2.45 लाख रुपये कमाए।

सना का संदेश और ब्वॉयफ्रेंड का सपोर्ट:
सना मकबूल ने अपनी जीत पर खुशी जताते हुए कहा, "मैं यहां जीतने के लिए आई थी और मैंने जीत हासिल की।" उन्होंने अपने प्रशंसकों और साथी प्रतियोगियों को धन्यवाद कहा और बताया कि उनका समर्थन उन्हें 'जिद्दी सना' से 'जिद्दी विजेता सना' में बदलने में मददगार रहा।
उनके ब्वॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल मैसेज शेयर किया और सना के साथ ट्रॉफी के साथ पोज देते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!