कियारा आडवाणी ने की अष्टमी पूजा, Mom To Be ने लिए हलवा-पूरी और चने के मजे

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Apr, 2025 03:27 PM

on ashtami mom to be kiara advani feasts delicious poori chana and halwa

चैत्र नवरात्र में अष्टमी तिथि का महत्व बहुत अधिक माना जाता है। अष्टमी वाले दिन उपवास करके नौ दिनों का पुण्य पा सकते हैं। नवरात्र की अष्टमी के दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप माता महागौरी की उपासना की जाती है।अष्टमी के दिन पूजा-उपवास के साथ कई लोग...

मुंबई: चैत्र नवरात्र में अष्टमी तिथि का महत्व बहुत अधिक माना जाता है। अष्टमी वाले दिन उपवास करके नौ दिनों का पुण्य पा सकते हैं। नवरात्र की अष्टमी के दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप माता महागौरी की उपासना की जाती है।अष्टमी के दिन पूजा-उपवास के साथ कई लोग कन्या पूजन भी करते हैं। आज यानि 5 अप्रैल को अष्टमी मनाई जा रही है। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स अष्टमी पर कन्या का पूजन कर रहे हैं। Mom To Be कियारा आडवाणी ने भी अपने घर में अष्टमी पूजा की और हलवा पूरी के मजे लिए जिसकी झलक उन्होंने दिखाई।

PunjabKesari

शनिवार को कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर घर में बने हलवा-चना की एक तस्वीर पोस्ट की जिसे उन्होंने अष्टमी के मौके पर खाया। कियारा ने जो तस्वीर शेयर की उसमें एक प्लेट पर दो पूरियां, चना और हलवा सजा हुआ नजर आया।

PunjabKesari

 उन्होंने पोस्ट को कोई कैप्शन नहीं दियालेकिन उन्होंने इसके साथ 🙏❤️😍 फोल्डेड हैंड्स, रेड हार्ट और हार्ट-आई इमोजी शेयर किए, जो उनके भावनात्मक जुड़ाव और खुशी को दर्शाता है।

<

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

 

गौरतलब है कि इस साल फरवरी में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक प्यारे से पोस्ट के ज़रिए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।
पोस्ट में छोटे सफेद ऊनी बेबी सॉक्स नजर आ रहे थे जो बेहद क्यूट थे।कैप्शन में लिखा था:"The greatest gift of our lives 👶. Coming soon ❤️🧿🙏"

PunjabKesari

इनकी लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म 'शेरशाह' के सेट पर हुई थी, जहां से इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर वह रिश्ता शादी तक पहुंचा।
कपल ने ने फरवरी 2023 में राजस्थान में एक इंटिमेट लेकिन भव्य शादी की थी।


काम की बात करें तो हाल ही में कियारा आडवाणी फिल्म 'गेम चेंजर' में राम चरण के साथ नजर आईं।आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कियारा के पास हैं फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' और ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म 'वॉर 2' है। 
 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!