Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Sep, 2019 09:40 AM

बाॅलीवड की ''दिलबर गर्ल'' यानि नोरा फतेही अपने डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं। ''दिलबर'', ''ओ साकी साकी'' जैसी बैक टू बैक हिट नंबर्स देने के बाद एक्ट्रेस अपने हालिया डांस ट्रैक ''पेपेटा'' को लेकर भा काफी सुर्खियों में हैं। डांस के साथ-साथ वह...
मुंबई: बाॅलीवड की 'दिलब'र गर्ल यानि नोरा फतेही अपने डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं। 'दिलबर', 'ओ साकी साकी' जैसी बैक टू बैक हिट नंबर्स देने के बाद एक्ट्रेस अपने हालिया डांस ट्रैक 'पेपेटा' को लेकर भा काफी सुर्खियों में हैं। डांस के साथ-साथ वह अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।
हाल ही में नोरा की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। इन तस्वीरों में नोरा इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में दिख रही हैं। सामने आई तस्वीरों में नोरा व्हाइट क्राॅप टाॅप और प्लेन लहंगा में खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ खुले बाल और सिल्वर हुप्स पहने हुए नोरा बेहद कातिलाना अंदाज में दिख रही हैं।

हर बार की तरह उन्होंने अपनी कातिलाना अदाओं और किलर फिगर से सबको इंप्रेस किया। ऑल-व्हाइट एक्सक्लूसिव लुक में नोरा डेड-ड्रॉप गॉर्जियस लग रही हैं।
नोरा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, इन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। तस्वीरों में दिलबर गर्ल की हॉटनेस देख आपकी सांसे थम जाएंगी।

वर्कफ्रंट की बात करें नोरा हाल ही में फिल्म 'बाटला हाउस' में नजर आईं थीं। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर थीं। अपकमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो नोरा ज्लद ही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' में नजर आएंगी।
