Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Dec, 2020 02:18 PM

''दिलबर गर्ल'' यानि नोरा फतेही अब बॉलीवुड का एक फेमस चेहरा है। अपनी बेहतरीन डांसिंग स्किल्स और जबरदस्त एक्टिंग से नोरा ने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है। एक्टिंग और डांसिंग के साथ-साथ नोरा अपने लुक्स की वजह से भी चर्चा में रहती हैं।
मुंबई: 'दिलबर गर्ल' यानि नोरा फतेही अब बॉलीवुड का एक फेमस चेहरा है। अपनी बेहतरीन डांसिंग स्किल्स और जबरदस्त एक्टिंग से नोरा ने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है। एक्टिंग और डांसिंग के साथ-साथ नोरा अपने लुक्स की वजह से भी चर्चा में रहती हैं।
नोरा एयरपोर्ट से लेकर कैजुअल आउटिंग के लिए पहने कपड़ों को लेकर तारीफ लूटती हैं। स्टाइलिश टॉप के साथ जींस और ड्रेसेज के साथ नोरा की स्टाइल हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब हो जाती है।

हाल ही में नोरा ने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। दरअसल, हाल ही में नोरा फिल्मफेयर अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर पहुंची थी। इस अवार्ड शो के बाद नोरा ने स्टाइलिश फोटोशूट करवाया,जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर की।

फिल्मफेयर की ओर से ओटीटी के लिए हुए अवॉर्ड शो में नोरा पिंक कलर की ड्रेस में पहुंची। दो शेड हल्के और गाढ़े कलर की इस ड्रेस की ऑफ शोल्डर डिजाइन इसे ग्लैमर दे रही थी। डिजाइनर marchesa की डिजाइन की हुई ड्रेस के साथ नोरा ने न्यूड शेड के पम्प्स कैरी किए थे। मेकअप की तो ग्लॉसी बेस मेकअप के साथ पिंक लिपस्टिक और साइड पार्टिशन में मेसी हेयर्स नोरा के लुक में चार चांद लगा रहा है।

नोरा ने इस शानदार आउटफिट को हाईलाइट करने के लिए किसी तरह की एक्सेसरीज नही पहनी है। नोरा ने अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचते ही हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। नोरा की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

काम की बात करें तो नोरा जल्द ही फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में भी नजर आ सकती हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में भी नोरा फतेही अपने डांस से धमाल मचाती हुई दिखाई देंगी।