Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Dec, 2024 03:55 PM
'कैसी ये यारियां' शो में 'नंदिनी' की भूमिका निभाकर नीति टेलर बीते कई समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कुछ महीने पहले रुमर्स फैल गए थे कि नीति और परीक्षित की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है और कपल तलाक ले रहा है।ये रूमर्स इसलिए...
मुंबई: 'कैसी ये यारियां' शो में 'नंदिनी' की भूमिका निभाकर नीति टेलर बीते कई समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कुछ महीने पहले रुमर्स फैल गए थे कि नीति और परीक्षित की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है और कपल तलाक ले रहा है।ये रूमर्स इसलिए फैले थे क्योंकि एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम से अपना सरनेम हटा दिया था।
नीति ने परीक्षित बावा संग तलाक के रूमर्स पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था लेकिन अब उन्होंने पहली बार इस पर चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू के दौरान तलाक के रूमर्स के बारे में पूछे जाने पर नीति ने कहा कि उनका रिएक्शन न देना ही इसका जवाब है यानी इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है। नीति ने कहा-'जब आप रिएक्ट नहीं करते हैं, तो वही जवाब होता है। अगर कुछ नहीं हो रहा है तो आप कोई जस्टिफिकेशन नहीं देंगे।'
क्यों हटाया सरनेम
एक वेबपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक नीति ने अपने ज्योतिषीय विश्वास के कारण आईजी से अपने पति का सरनेम हटा दिया था और इससे ज्यादा कुछ नहीं। वहीं इसी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि नीति का अपने पति के साथ रिश्ता दिन-ब-दिन मजबूत होता जा रहा है।
गौरतलब है कि नीति ने साल 2020 में इंडियन नेवी ऑफिसर परीक्षित बावा से शादी की थी।