Edited By suman prajapati, Updated: 21 Aug, 2025 05:00 PM

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने हाल ही में शादी की है। इस जोड़ी को अक्सर साथ देखा जाता है, खासकर तब से जब हिना खान ने कैंसर से अपनी लड़ाई शुरू की। इस मुश्किल वक्त में रॉकी न केवल एक समर्पित पति, बल्कि एक...
मुंबई. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने हाल ही में शादी की है। इस जोड़ी को अक्सर साथ देखा जाता है, खासकर तब से जब हिना खान ने कैंसर से अपनी लड़ाई शुरू की। इस मुश्किल वक्त में रॉकी न केवल एक समर्पित पति, बल्कि एक मजबूत साथी के रूप में हिना के साथ खड़े है। अब यह जोड़ी कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ में एक साथ नजर आ रही है। शो में आने के बाद से रॉकी की पॉपुलैरिटी में इज़ाफा तो हुआ है, लेकिन उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है। इसी बीच हाल ही में रॉकी जायसवाल ने अपनी ट्रोलिंग और हिना के स्टारडम से जुड़ी चर्चाओं पर खुलकर बात की।
“मुझे हिना के स्टारडम से कोई परेशानी नहीं” – रॉकी जायसवाल
हाल ही में एक इंटरव्यू में रॉकी जायसवाल ने सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग और हिना के स्टारडम को लेकर साफ कहा कि उन्हें कभी सेलिब्रिटी बनने या अटेंशन पाने की चाहत नहीं रही। उन्होंने कहा: “मुझे पता है कि हिना एक सेलिब्रिटी हैं। मैं जानता हूं कि वह एक स्टार हैं। लेकिन मुझे अपनी स्थिति और अपनी जगह का पूरा अहसास है। मैं खुद को लेकर पूरी तरह संतुलित हूं।”

ट्रोलिंग पर रॉकी का जवाब
रॉकी को सोशल मीडिया पर अक्सर यह कहते हुए ट्रोल किया जाता है कि वह अपनी पत्नी की वजह से सुर्खियों में हैं। इस पर उन्होंने सटीक जवाब देते हुए कहा- “लोग कहेंगे कि मैंने अपनी पत्नी की स्थिति या पैसों का इस्तेमाल करके कुछ हासिल किया है। लेकिन यह सोच वहां से आती है जहां लोग खुद कुछ पाना चाहते हैं और नहीं पा पाते।”
उन्होंने यह भी कहा कि किसी और की कामयाबी को देखकर असुरक्षा महसूस करने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि हर किसी की अपनी अलग पहचान होती है।

'पति, पत्नी और पंगा' शो पर अनुभव
कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ में रॉकी और हिना की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इस शो के अनुभव पर बात करते हुए रॉकी ने बताया कि यह शो उनके लिए व्यक्तिगत रूप से एक कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने का मौका था। “इस शो का फॉर्मेट कुछ ऐसा है जो मुझे नए अनुभवों से जोड़ रहा है। मैं आमतौर पर कैमरे के पीछे काम करने वाला इंसान हूं, लेकिन यहां मुझे खुद को दिखाने का मौका मिला।”

“गुस्सा क्यों होऊं, जब वो सराहना पा रही हैं?”
रॉकी ने एक और बड़ी बात कही जो दर्शकों का दिल जीत रही है। उन्होंने कहा:
“जब मैं हिना के साथ किसी इवेंट में जाता हूं, तो मुझे पता होता है कि मीडिया और लोगों का ध्यान ज्यादा उनके ऊपर जाएगा। और इसमें गुस्सा होने जैसी कोई बात नहीं है, बल्कि मुझे इस पर गर्व होता है।”