'तुम 'Naked' क्‍यों घूमती हो' निया शर्मा के बोल्ड कपड़ों  पर Ex बॉयफ्रेंड और फ्रेंड्स मारते थे ताना

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Dec, 2021 12:13 PM

nia sharma says her friends asked why walks naked at awards shows

एक्ट्रेस निया शर्मा का नाम टीवी की दुनिया के सबसे पाॅपुलर स्टार्स में शामिल हैं। निया हमेशा से अपने बोल्ड लुक्स के लिए चर्चा में रही हैं। कई बार उन्हें अपने बोल्ड अंदाज के लिए ट्रोल किया जाता है पर निया किसी की परवाह नहीं करती। हाल ही में निया ने...

मुंबई: एक्ट्रेस निया शर्मा का नाम टीवी की दुनिया के सबसे पाॅपुलर स्टार्स में शामिल हैं। निया हमेशा से अपने बोल्ड लुक्स के लिए चर्चा में रही हैं। कई बार उन्हें अपने बोल्ड अंदाज के लिए ट्रोल किया जाता है पर निया किसी की परवाह नहीं करती। हाल ही में निया ने अपनी इस इमेज को लेकर ऐसा खुलासा किया ह जिससे आपको भी हैरानी होगी। निया ने बताया कि ना सिर्फ लोग बल्कि पर्सनल लाइफ में दोस्‍त यहां तक कि एक्‍स बॉयफ्रेंड से भी बोल्ड कपड़ों को लेकर कई ताने मारे हैं। 

PunjabKesari
 

अवॉर्ड फंक्शन में नेकेड क्यों घूमती हो

एक इंग्लिश वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा-'मुझसे मेरे दोस्‍त कहते थे- तुम इतनी अजीब लिपस्टिक क्यों लगाती हो? यह अच्छी नहीं लगती है। इसके बाद मुझसे कहा गया- तुम अवॉर्ड फंक्शन में नेकेड क्यों घूमती हो? नेकेड तो मैंने इंग्लिश में बोला है, मुझे तो हिंदी में बोला गया था और यह सब मेरे फ्रेंड्स ने कहा था।'

PunjabKesari

एक्स-बॉयफ्रेंड को थी बोल्ड इमेज से दिक्कत

निया शर्मा ने बताया कि उनके एक्स-बॉयफ्रेंड को भी सोशल मीडिया पर उनकी बोल्ड इमेज से दिक्कत थी। निया ने कहा-'मुझे समझ में नहीं आता कि सोशल मीडिया इमेज से आपके आपसी संबंध कैसे खराब हो सकते हैं। सोशल मीडिया तो सोशल मीडिया है, उसको वहीं रहने दो यार।'

PunjabKesari

निया शर्मा ने टीवी के पाॅपुलर शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह  'जमाई राजा', 'इश्क में मरजावां', 'नागिन 4: भाग्य का जहरीला खेल' में काम किया है। इसके अलावा वह 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रिऐलिटी शो और विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' में भी नजर आ चुकी हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!