PICS: हॉट अंदाज में पुनीत मलहोत्रा की पार्टी में पहुंची नेहा कक्कड़

Edited By Konika, Updated: 15 Feb, 2019 12:05 PM

neha kakkar at punit malhotra bash

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर पुनीत मलहोत्रा ने बीते गुरुवार एक शानदार पार्टी का आयोजन किया। ये पार्टी उन्होंने वैलेंटाइन डे के खास मौके पर रखी थी। इस पार्टी में कई सितारे शामिल हुए। वहीं सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी इस पार्टी में शिरकत की।

मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर पुनीत मलहोत्रा ने बीते गुरुवार एक शानदार पार्टी का आयोजन किया। ये पार्टी उन्होंने वैलेंटाइन डे के खास मौके पर रखी थी। इस पार्टी में कई सितारे शामिल हुए। वहीं सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी इस पार्टी में शिरकत की।

PunjabKesari, नेहा कक्कड़ इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड, neha kakkar image photo wallpaper full hd pics  free download

अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली नेहा कक्कड़ ब्लैक लोअर, ब्रेजर और ब्लैक श्रग में पहुंची।

PunjabKesari,नेहा कक्कड़ इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड, neha kakkar image photo wallpaper full hd pics  free download

अॉल ब्लैक लुक के साथ नेहा ने ब्राउन हील पहनी हुई थी। इस दौरान नेहा काफी सिंपल अंदाज में नजर आई। नेहा ने मीडिया को कई पोज भी दिए। 

PunjabKesari, नेहा कक्कड़ इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड, neha kakkar image photo wallpaper full hd pics  free download
 बता दें कि नेहा ने वैलेंटाइन डे मौके पर एक वीडियो शेयर की थी। वीडियो में उन्हें एक लड़का वैलेंटाइन डे विश कर रहा था और उसने उन्हें कुछ गिफ्टस भी दिए। कुछ समय पहले ही नेहा का एक्टर हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप हुआ है। 

PunjabKesari, नेहा कक्कड़ इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड, neha kakkar image photo wallpaper full hd pics  free download

इस पर बात करते हुए नेहा ने कई खुलासे भी किए थे। नेहा ने इस ब्रेक के बारे में खुलकर बात करते हुए इसके पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने बताया कि उनके और हिमांश के बीच कुछ भी ठीक नहीं था। 

PunjabKesari, नेहा कक्कड़ इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड, neha kakkar image photo wallpaper full hd pics  free download

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!