Edited By suman prajapati, Updated: 05 May, 2025 11:45 AM

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म कोस्टाओ को लेकर खूब चर्चा में हैं। इसके साथ ही वह अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इन सबके बीच हाल ही में एक्टर ने पूजा तलवार के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने...
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म कोस्टाओ को लेकर खूब चर्चा में हैं। इसके साथ ही वह अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इन सबके बीच हाल ही में एक्टर ने पूजा तलवार के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की मौजूदा हालत पर बात की। एक्टर ने बताया कि किस तरह बॉलीवुड लगातार दूसरों की नकल करने में लगा हुआ है।
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड की रचनात्मकता पर सवाल उठाते हुए उसे ‘चोरी’ करने वाला बताया। एक्टर ने कहा, “हमारी इंडस्ट्री में एक ही चीज को बार-बार दोहराया जाता है। जब लोग ऊब जाते हैं, तब जाकर कुछ नया करने की सोची जाती है। ये एक तरह का रचनात्मक दिवालियापन है। अब सीक्वल बनाने की आदत पड़ चुकी है, पार्ट 2, पार्ट 3, पार्ट 4। इससे साफ दिखता है कि क्रिएटिविटी की कितनी कमी है।”
बॉलीवुड को बताया चोर
नवाज ने बॉलीवुड को चोर बताते हुए कहा कि वह दूसरी इंडस्ट्री से आइडिया चुराकर काम करता है। बॉलीवुड शुरू से ही चोरी करता आया है। हमने साउथ इंडियन फिल्मों से, विदेशों से और जहां से मौका मिला वहां से कहानियां और सीन चुराए हैं। यहां तक कि कुछ पंथ फिल्में जो बड़ी हिट हुईं, उनमें भी सीन कॉपी किए गए थे। अब ये सब इतना कॉमन हो गया है कि किसी को भी फर्क ही नहीं पड़ता।”

आगे एक्टर ने बॉलीवुड की क्रिएटिवी पर सवाल उठाते हुए कहा, “जो चोर होते हैं वो क्रिएटिव कैसे हो सकते हैं? पहले लोग वीडियो दिखाकर कहते थे, यही फिल्म बनानी है। अब ऐसा सिस्टम बन गया है जहां ओरिजिनल सोच की जगह ही नहीं है। फिर लोग इंडस्ट्री छोड़ने लगते हैं, जैसे अनुराग कश्यप, जो कुछ अच्छा और अलग करने की कोशिश कर रहे थे।”
नवाजुद्दीन सिद्दीकी वर्कफ्रंट
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हालिया रिलीज फिल्म कोस्टाओ की बात करें तो यह 1 मई को रिलीज हुई है। इसमें उन्होंने गोवा के एक कस्टम ऑफिसर ‘कोस्टाओ फर्नांडिस’ का किरदार निभाया है। यह किरदार एक बड़े गोल्ड स्मगलिंग रैकेट को खत्म करने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल देता है। इस फिल्म को सेजल शाह ने डायरेक्ट किया है। इसमें प्रिया बापट, किशोर, हुसैन दलाल और माहिका शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आए हैं।