जगदीप की बेटी मुस्कान जाफरी है बहुत खूबसूरत, बॉलीवुड में हो सकती है एंट्री

Edited By Konika, Updated: 11 Mar, 2018 09:44 AM

muskaan jafri instagram

फिल्म चाहे एक्शन हो, रोमांटिक हो या फिर ड्रामा जब तक उसमें कॉमेडी का स्वादानुसार नमक ना मिलाया जाए, कुछ कमी सी लगती है।आज कामेंडियन की जगह उनके किड्स की बात करने जा रहे हैं।

मुंबई: फिल्म चाहे एक्शन हो,रोमांटिक हो या फिर ड्रामा जब तक उसमें कॉमेडी का स्वादानुसार नमक ना मिलाया जाए, कुछ कमी सी लगती है।आज कामेंडियन की जगह उनके किड्स की बात करने जा रहे हैं

इन कॉमेडियंस ने तो इंडस्ट्री में बेहतरीन काम किया। इनमें से कुछ के बच्चे भी बॉलीवुड में एंट्री ले चुके हैं। लेकिन आज हम शोले के सुरमा भोपाली की बेटी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।  'सूरमा भोपाली' का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन जगदीप की बेटी (Jagdeep Daughter) अब बड़ी हो गई है और खबर है कि वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती है। 

 

Muskaan Jafri  Photo,Wallpaper & Pics Gallery – मुस्कान जाफरी फोटो, वॉलपेपर & पिक्स गैलरी

PunjabKesari,Muskaan jafri Image ,Muskaan Jafri Photo ,Jagdeep Daughter image ,मुस्कान जाफरी फोटो, मुस्कान जाफरी इमेज

लोगों के बीच लंबी-लंबी फेंकने वाला और जय-वीरू के सामने आते ही डरपोक बन जाने वाला 'सूरमा भोपाली' का कैरेक्टर कॉमेडियन जगदीप ने ही निभाया था। जगदीप जाफरी का ये 'सूरमा भोपाली' वाला कैरेक्टर इतना पॉपुलर हुआ कि लोग उन्हें इसी नाम से जानने लगे। 

 Muskaan Jafri Hot Images Download – मुस्कान जाफरी हॉट इमेज डाउनलोड

PunjabKesari, Muskaan jafri Image ,Muskaan Jafri Photo ,Jagdeep Daughter photo ,मुस्कान जाफरी फोटो, मुस्कान जाफरी इमेज

जगदीप जाफरी की बेटी का नाम मुस्कान है। दरअसल मुस्कान, जगदीप की दूसरी पत्नी नाज़िमा की बेटी है, जबकि जावेद और नावेद जगदीप की पहली पत्नी के बेटे हैं।  मुस्कान पेशे से मॉडल हैं। मॉडलिंग के अलावा वह सिंगिंग, वॉइस ओवर और डबिंग का काम भी करती है। अगर उनके फैशन सेंस की बात की जाए तो वो भी कमाल का है।

Muskaan Jafri Hot Pics Download – मुस्कान जाफरी हॉट पिक्स डाउनलोड

PunjabKesari, Muskaan jafri Image ,Muskaan Jafri Photo ,Jagdeep Daughter hd image,मुस्कान जाफरी फोटो, मुस्कान जाफरी इमेज 
मुस्कान ने फिलहाल बॉलीवुड में एंट्री नहीं ली है लेकिन वे कुछ टीवी शोज में नजर आ चुकी है। ऐसा कहा जा रहा है कि वो जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री ले सकती है।

Muskaan Jafri Wallpaper For Desktop – मुस्कान जाफरी वॉलपेपर फॉर डेस्कटॉप

PunjabKesari, Muskaan jafri hd Image ,Jagdeep  hd  image ,Muskaan Jafri hd Photo ,Jagdeep Daughter image,मुस्कान जाफरी एचडी फोटो, मुस्कान जाफरी एचडी  इमेज

अगर मुस्कान की बोल्डनेस की बात करे तो वो आज की अभिनेत्रियों की तरह बोल्ड और बिंदास है। अब देखने वाली बात ये होगी कि अगर मुस्कान बॉलीवुड में एंट्री लेती है तो बाकी एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर दे पाएगी या फिसड्डी साबित होगी, यह देखना दिलचस्प होगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!