बीच किनारे बाॅयफ्रेंड संग केल्सी पार्कर का लिपलाॅक,रेड बिकिनी में हसीना ने फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप

Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Apr, 2025 05:42 PM

mom to be kelsey parker s liplock with boyfriend on the beach

केल्सी पार्कर इस समय मदरहु़ड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। शनिवार को केल्सी पार्कर ग्रैन कैनरिया के समुद्र तट पर फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखीं। इस दौरान गर्भवती इन्फ्लुएंसर बेहद खुश नजर आईं क्योंकि उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड विल लिंडसे,...

लंदन: केल्सी पार्कर इस समय मदरहु़ड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। शनिवार को केल्सी पार्कर ग्रैन कैनरिया के समुद्र तट पर फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखीं। इस दौरान गर्भवती इन्फ्लुएंसर बेहद खुश नजर आईं क्योंकि उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड विल लिंडसे, माता-पिता और उनके दो बच्चे ऑरेलिया (5) और बोधी (4) भी मौजूद थे, जो उन्हें उनके दिवंगत पति टॉम पार्कर से हुए हैं।

PunjabKesari

 

लुक की बात करें तो केल्सी पार्कर रेड बिकिनी में स्टनिंग दिखी। लाल बिकिनी वह बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती दिखीं।केल्सी अपने चेहरे पर मुस्कान लिए हुए अपने बेबी बंप को थामे नजर आईं, वहीं शर्टलेस विल ने भी बेहद स्नेहपूर्वक अपना हाथ उनके बंप पर रखा।

PunjabKesari


केल्सी ने अपने लुक में चार चांद लगाते हुए ब्लैक और रेड कलर की कवर-अप ड्रेस भी पहनी थी और अपने सुनहरे बालों को पीछे कर सनग्लासेस से स्टाइल दिया।

PunjabKesari

इसके बाद केल्सी और विल को उनके दोनों बच्चों के साथ रेत में खेलते हुए और फिर समुद्र की लहरों में मस्ती करते हुए देखा गया।

 

PunjabKesari

इतना ही नहीं  बीच पर हसीना बाॅयफ्रेंड विल के साथ रोमांटिक पलों में खोई दिखीं। तस्वीरों में कभी कपल को लिपलाॅक करते तो कभी विल को केल्सी की गर्दन चूमते देखा जा सकता है। 


 

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!