पति जेरेमी पेरिसी की बाहों में बाहें डाल आउटिंग पर निकलीं केली ब्रूक, मिनी स्कर्ट में फ्लाॅन्ट की लेग्स
Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Apr, 2025 05:19 PM

एक्स मॉडल और टीवी प्रेजैंटर केली ब्रूक अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में केली ब्रूक को पति जेरेमी पेरिसी के साथ लंदन के लेस्टर स्क्वायर के बाहर देखा गया। इस दौरान 45 एक्स मॉडल ने फूलों वाली मिनी स्कर्ट और एक सुएड शेरपा जैकेट...
लंदन: एक्स मॉडल और टीवी प्रेजैंटर केली ब्रूक अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में केली ब्रूक को पति जेरेमी पेरिसी के साथ लंदन के लेस्टर स्क्वायर के बाहर देखा गया। इस दौरान 45 एक्स मॉडल ने फूलों वाली मिनी स्कर्ट और एक सुएड शेरपा जैकेट पहनी थी।
मिनी स्कर्ट में वह अपनी टोन्ड लेग्स फ्लाॅन्ट कर रही थीं। उन्होंने अपने लुक को ब्राउन सुएड बूट्स के साथ पूरा किया और एक ब्लैक राउंड गुच्ची GG मर्मोंट बैग से एक्सेसराइज़ किया।

वहीं जेरेमी ने एक सिंपल ब्लैक टॉप और ब्लू जींस के ऊपर एक डार्क ब्राउन सुएड जैकेट पहनकर स्टाइलिश लुक अपनाया। उन्होंने अपने आउटफिट को ब्लैक एविएटर सनग्लासेस और स्मार्ट ब्राउन शूज़ के साथ पूरा किया। कपल लंदन की सड़कों पर हाथ में हाथ डाले दिखा। इस दौरान दोनों काफी खुश दिखे। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
