तलाक की खबरों के बीच Los Angeles में जस्टिन-हैली की आइसक्रीम डेट, कपल के चेहरे पर दिखीं प्यारी सी मुस्कान

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Apr, 2025 05:00 PM

justin bieber enjoy ice cream date with wife amid marriage trouble rumors

कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन ही खबर आई थी कि जस्टिन बीबर की लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा और दोनों तलाक ले सकते हैं। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि यह तलाक जस्टिन को काफी महंगा पड़ सकता है क्योंकि...


लंदन: कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन ही खबर आई थी कि जस्टिन बीबर की लाइफ में कुछ ठीक नहीं चल रहा और दोनों तलाक ले सकते हैं। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि  यह तलाक जस्टिन को काफी महंगा पड़ सकता है क्योंकि हैली उनसे 300 मिलियन डॉलर यानि 2600 करोड़ की एलिमनी ले सकती हैं।

PunjabKesari

 

इन सबके बीच कपल को Los Angeles में स्पाॅट किया गया जहां दोनों आइसक्रीम डेट का मजा लेते दिखे। इस दौरान उनके साथ हेली की दोस्त लॉरी हार्वे के साथ थीं जो "फैमिली फ्यूड" के होस्ट स्टीव हार्वे की बेटी हैं।

PunjabKesari

चेहरों पर मुस्कान के साथ, जस्टिन और हेली को एक साथ फुटपाथ पर चलते हुए देखा गया, और उनकी शादी में किसी तरह की समस्या के कोई संकेत नहीं दिखे। जस्टिन, जो बिना शर्ट के दिखाई दिए, ने एक चमकीली लाल जैकेट और ढीली खाकी रंग की पैंट पहन रखी थ।

PunjabKesari

 हेली ने काली जैकेट और काली पैंट पहनी हुई थी। यह नई तस्वीरें उनकी शादी की स्थिति को लेकर चल रही अफवाहों के बीच सामने आई है जो कहीं ना कहीं कपल के फैंस को दिलासा दे रही हैं कि दोनों साथ हैं। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!