Edited By suman prajapati, Updated: 25 Feb, 2021 11:08 AM

टीवी का मशहूर कपल मोहित मलिक और अदिति मलिक के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है। एक्ट्रेस जल्द ही बच्चे की मां बनने वाली हैं। कपल पेरेंट्स बनने के लिए बेहद खुश और एक्साइटड है। बीते दिन अदिति की गोदभराई की रस्म हुई। जिसकी तस्वीरें मोहित ने सोशल...
बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी का मशहूर कपल मोहित मलिक और अदिति मलिक के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है। एक्ट्रेस जल्द ही बच्चे की मां बनने वाली हैं। कपल पेरेंट्स बनने के लिए बेहद खुश और एक्साइटड है। बीते दिन अदिति की गोदभराई की रस्म हुई। जिसकी तस्वीरें मोहित ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। बेबी शॉवर की तस्वीरें शेयर कर एक्टर ने अपने आने वाले बच्चे के और पत्नी के प्रति खुशी जाहिर की है। अब ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
मोहित मलिक ने इंस्टाग्राम पर अदिति के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,'' नवारी आली, मुबारक हो माई लव! '' तस्वीरों में मोहित अदिति को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अदिति भी इस दौरान बेहद खुश लग रही हैं।

तस्वीर में अदिति ग्रीन साड़ी के ऊपर पिंक दुपट्टा लिए दिखाई दे रही हैं। वहीं मोहित ब्लैक कुर्ता में परफेक्ट नजर आ रहे हैं।

बता दें, मोहित मलिक और अदिति की पहली मुलाकात 'मिली' के सेट पर हुई थी। जिसके बाद दोनों को प्यार हो गया।

कपल ने दिसंबर 2010 में शादी रचाई थी। कपल की शादी को 10 साल पूरे हो गए हैं। यह कपल 10 साल बाद पैरेंट बनने जा रहा है। ये कपल का पहला बेबी होगा।

वर्कफ्रंट पर, मोहित इन दिनों 'लॉकडाउन की लव स्टोरी' सीरियल में नजर आ रहे हैं।