अरमान मलिक के 30वें जन्मदिन पर एक संगीतमय तोहफा

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 22 Jul, 2025 05:42 PM

a musical gift for armaan malik on his 30th birthday

लव इन वियतनाम के खूबसूरत गाने "बड़े दिन हुए" के साथ प्यार और मेलोडी की जादुई दुनिया में खो जाने के लिए तैयार हो जाइए।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लव इन वियतनाम के खूबसूरत गाने "बड़े दिन हुए" के साथ प्यार और मेलोडी की जादुई दुनिया में खो जाने के लिए तैयार हो जाइए। इस रोमांटिक कहानी में शंतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म हिंदी सिनेमा में भारत-वियतनाम का पहला कोलैबोरेशन है, जिसमें साउथ ईस्ट एशिया की खूबसूरत अदाकारा खा एनगन भी नजर आएंगी।

सिंगर अरमान मलिक के जन्मदिन के खास मौके पर मेकर्स ने यह दिल छू लेने वाला रोमांटिक ट्रैक "बड़े दिन हुए" रिलीज़ किया है। यह गाना सच्चे प्यार की मासूमियत और खूबसूरती को बेहद शानदार अंदाज़ में बयां करता है। वियतनाम के दिलकश नज़ारों में शूट किए गए इस गाने को रश्मि विराग ने लिखा है और यह सुनहरी मेलोडी मिस करने लायक नहीं है।

गाने के बारे में बात करते हुए अरमान मलिक ने कहा,“बड़े दिन हुए बहुत ही सुकून देने वाला गाना है जिसे मेरे भाई अमाल ने बहुत खूबसूरती से कंपोज़ किया है। यह गाना उस मासूम और सरल प्रेम के बारे में है जो दो लोगों को जोड़ता है। मेरे लिए यह गाना बहुत खास है क्योंकि लंबे समय बाद मुझे अपने भाई के साथ फिर से कोलैबोरेट करने का मौका मिला।”

प्रसिद्ध कंपोज़र अमाल मलिक ने कहा,“रोमांस एक बेहद खूबसूरत एहसास है और इस गाने में उसे सही तरह से पेश करना जरूरी था। मैं और अरमान काफी समय से साथ नहीं आए थे, और हम कुछ ऐसा लाना चाहते थे जो सच्चे प्यार को सबसे खूबसूरत और मेलोडियस अंदाज़ में दिखाए — और ये गाना उसी का नतीजा है।”

बड़े दिन हुए को अरमान मलिक ने गाया है, अमाल मलिक ने कंपोज़ किया है और इसे DRJ Records ने प्रोड्यूस किया है।

लव इन वियतनाम एक दिल छू लेने वाली म्यूजिकल लव स्टोरी है जिसे राहत शाह काज़मी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को Zee Studios प्रेज़ेंट कर रहा है और इसे Blue Lotus Creatives, Innovations India, Rahat Kazmi Film Studios, And Productions, Zebaish Entertainment, Tariq Khan Productions और Mango Tree Entertainment ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!