Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Mar, 2022 02:21 PM

साल 2021 में हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत नियाभर में देश का नाम रोशन किया था। 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब वापस देश लाने वालीं हरनाज संधू जीत के बाद से ही दुनिया भर में काफी चर्चाओं में रही थीं। मिस यूनिवर्स बनने के बाद से ही...
मुंबई: साल 2021 में हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत नियाभर में देश का नाम रोशन किया था। 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब वापस देश लाने वालीं हरनाज संधू जीत के बाद से ही दुनिया भर में काफी चर्चाओं में रही थीं।
मिस यूनिवर्स बनने के बाद से ही हरनाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं। भारत आने के बाद वह कई इवेंट का हिस्सा बनीं और कुछ दिन पहले ही उन्होंने लैक्मे फैशन वीक में रैंप वाॅक भी किया। इन इवेंट्स की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।

फैंस भी उनकी तस्वीरों और वीडियोज को काफी पसंद करते हैं। हालांकि कुछ ने हरनाज को ट्रोल करना शुरु कर दिया। यूजर्स ने उन्हें उनके बढ़े हुए वजन की वजह से ट्रोल कर डाला। वहीं अब हरनाज ने बाॅडी शेमिंग पर लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया। दरअसल, हरनाज हाल ही में अपने होम टाउन चंडीगढ़ पहुंची। यहां उन्होंने बाॅडी शेमिंग से लेकर कई और बातों को लेकर अपने विचार रखे।

इंटरव्यू के दौरान जब हरनाज से बाॅडी शेमिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-'लोग कुछ भी कहते हैं और इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। हर किसी को अपना जीवन अपने तरीके से जीने का अधिकार है। मैं अपनी बाॅडी का सम्मान करती हूं। मुझे सीलिएक रोग से एलर्जी हैं। मुझे बॉडी शेमिंग से नफरत है। लोग नहीं जानते कि मुझे ग्लूटेन से एलर्जी है।'

वहीं जब इस दौरान हरनाज से पूछा गया कि आप अभी इंडियाज गाॅट टैलेंट में गईं थी। इस दौरान के वीडियोज को देख आपके फैंस को लगा कि शो के जज शिल्पा शेट्टी, किरण खेर, बादशाह ने आपका फेक तरीके से स्वागत किया। इतना ही नहीं लोगों का कहना था कि इन तीनों को इस बात का डर है कि हरनाज बाॅलीवुड में डेब्यू कर उनकी पावर को हिला सकती हैं। इस बात पर हरनाज दो टूक में जवाब देते हुए कहा- 'मुझे वहां काफी प्यार मिला। शिल्पा शेट्टी, मनोज जी, किरण जी से मिलकर काफी अच्छा लगा। ऐसा कुछ नहीं है जो सोशल मीडिया पर दिखाते हैं वो सब कुछ नहीं होता। ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन में फर्क होता है।'

इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि वह अपने होम टाउन पहुंची है तो वह कहां जाएंगी और क्या खाना पसंद करेंगी तो इस पर हरनाज ने कहा कि वह सैक्टर 17 और सैक्टर 35 पर जाकर घूम कर अपनी पुरानी यादों को ताजा करना चाहती हैं। इसके अलावा उन्होंने अमृतसर जाकर हरमंदिर साहब में माथा टेकने और अमृतसर की लस्सी पीने की बात कही।