क्लोज फ्रेंड के साथ गर्ल्स डे एंजाॅय करने निकली मेघन माक्रेल, ब्लैक टी-शर्ट और ग्रे शाॅर्ट्स में ब्रिटेन राजघराने की बहू का दिखा स्टाइलिश लुक
Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Nov, 2023 03:04 PM
ब्रिटेन राजघराने की बहू मेघन मार्केल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से चर्चा में रहती हैं। 2 बच्चों की मां मेघन मार्केल ने हाल ही में अपनी करीबी दोस्त केली मैकी जैजफेन के साथ गर्ल्स डे एंजाॅय किया।
लंदन: ब्रिटेन राजघराने की बहू मेघन मार्केल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से चर्चा में रहती हैं। 2 बच्चों की मां मेघन मार्केल ने हाल ही में अपनी करीबी दोस्त केली मैकी जैजफेन के साथ गर्ल्स डे एंजाॅय किया। इस दौरान मेघन मार्केल ब्लैक टी-शर्ट और ग्रे शाॅर्ट्स में स्टाइलिश लग रही हैं। ब्रिटेन राजघराने की बहू ने ब्लैक शेड्स, मिनिमल मेकअप से लुक को पूरा किया है। आइए डालते हैं मेघन मार्केल के लुक पर एक नजर...