Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Sep, 2024 07:07 PM
साल 1994 में दूरदर्शन के सीरियल 'शांति' फेम मंदिरा बेदी तो याद ही होगी। भले ही आज मंदिरा टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया के चलते फैंस से जुड़ी हैं। मंदिरा आज 2 बच्चों की मां है लेकिन उनकी फिटनेस देख इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। हाल...
मुंबई: साल 1994 में दूरदर्शन के सीरियल 'शांति' फेम मंदिरा बेदी तो याद ही होगी। भले ही आज मंदिरा टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया के चलते फैंस से जुड़ी हैं। मंदिरा आज 2 बच्चों की मां है लेकिन उनकी फिटनेस देख इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। हाल ही में मंदिरा ने अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट करवाया। इन तस्वीरों में मंदिरा काफी मजबूत महिला की छवि बिखेरती नजर आ रही हैं।
पहली तस्वीर में वह पर्पल कलर के पैंट कोट में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में मंदिरा कैमरे के सामने ब्रालेस होकर और कोट के बटन खोलकर पोज दे रही हैं। मंदिरा ने अपने बालों को ओपन रखा है।
एक तस्वीर में वह स्लीवलेस व्हाइट ड्रेस में अपनी टोन्ड लेग्स फ्लाॅन्ट कर रही हैं। वह कैमरे के सामने खिलखिलाते हुए पोज दे रही हैं।
तस्वीरों में 52 साल की मंदिरा अपनी उम्र को मात देती दिख रही हैं। हर तस्वीर में वह कातिलाना दिख रही हैं। उनकी इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर लोगों के होश उड़ा दिए हैं।
बता दें कि मंदिरा की स्कूलिंग मुंबई के कैथरडल एंड जॉन कैनन स्कूल में हुई है। इसके बाद उन्होंने ग्रैजुएशन मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से किया। उन्होंने सोफिया पॉलिटेक्निक से पोस्ट ग्रैजुएशन किया। इसके अलावा उन्होंने फैशन डिजाइनर का कोर्स भी किया है।
साल 1994 में दूरदर्शन के सीरियल 'शांति' से मंदिरा ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई। टीवी से फिल्मों तक का सफर तय करने वालीं मंदिरा बेदी क्रिकेट में कमेंटेटर से लेकर फैशन डिजाइनर के भी काम किए। मंदिरा स्मृति ईरानी से लेकर रॉनित रॉय और शाहरुख खान जैसे स्टार के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं हैं।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो मंदिरा बेदी ने साल 1999 में राज कौशल से शादी की थी। साल 2011 में उन्हें एक बेटा हुआ जिसका नाम वीर है। इसके बाद मंदिरा और उनके पति ने एक 4 साल की बच्ची को गोद लिया था जिसका नाम तारा रखा है हालांकि, ये हंसता-खेलता परिवार तब टूटा जब साल 2021 में राज कौशल को हार्ट अटैक में अपनी जान गंवानी पड़ी। हालांकि मंदिरा बच्चों की खातिर मजबूत बनीं और उन्हें संभाला।