Edited By Punjab Kesari, Updated: 04 Jul, 2017 03:26 PM

बिग बॉस 9 में भी हिस्सा लेचुकी एक्ट्रैस मंदाना करीमी और बिज़नेसमैन गौरव गुप्ता की लाइफ में कुछ ठीक नहीं हैं। दोनों ने छह महीने पहले ही शादी की है। मशहूर
मुंबई: बिग बॉस 9 में भी हिस्सा ले चुकी एक्ट्रैस मंदाना करीमी और बिज़नेसमैन गौरव गुप्ता की लाइफ में कुछ ठीक नहीं हैं। दोनों ने छह महीने पहले ही शादी की है। मशहूर अखबार के मुताबिक मंदाना ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है।
कोर्ट में दायर याचिका में मंदाना ने यह जिक्र किया है कि चूंकि मंदाना ईरानी हैं इसलिए उनके पति गौरव गुप्ता उनसे हिंदु धर्म को अपनाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। मंदाना ने जिक्र किया कि यदि वह ऐसा नहीं करती हैं तो उन्हें घर में घुसने नहीं दिया जाएगा। घर वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मंदाना ने याचिका में जिक्र किया है कि उनसे फिल्मी करियर से अलविदा कहने को मजबूर भी किया जा रहा हैं।
रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 10 लाख रुपये के साथ, छह महीनों में तकलीफों से गुजरने के दौरान करियर में हुए नुकसान के हर्जाने में 2 करोड़ की मांग को रखा है। मंदाना पिछले साल आई फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर चुकी हैं। इसके अलावा वह टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 9 में भी हिस्सा ले चुकी हैं।