Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Apr, 2025 02:43 PM

टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी फिलहाल अपनी बेटी के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। हाल ही में एक मंदिर से अपनी बेटी का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दृष्टि अपनी छह महीने की बेटी लीला के साथ मंदिर में कीर्तन करती नजर आ रही हैं। क्लिप में वह...
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी फिलहाल अपनी बेटी के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। हाल ही में एक मंदिर से अपनी बेटी का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दृष्टि अपनी छह महीने की बेटी लीला के साथ मंदिर में कीर्तन करती नजर आ रही हैं।
क्लिप में वह साथी भक्तों के साथ भक्ति और अनुग्रह के साथ 'हरे राम हरे कृष्ण' का जाप करती नजर आईं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दृष्टि धामी की बेटी छोटी लीला मंदिर के फर्श पर उनके बगल में शांति से बैठी थी।
ऐसा लग रहा है जैसे वो शांत वातावरण को आत्मसात कर रही थी। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हरे राम हरे राम... कृष्ण कृष्ण हरे हरे... कृष्ण की दिव्य लीला का जश्न मनाते हुए।' इसमें छोटी सी लीला खेलती नजर आ रही है।
हाल ही में, दृष्टि धामी की बेटी छह महीने की हो गई और उन्होंने इस पल का जश्न मनाते हुए एक पोस्ट शेयर की। 24 अप्रैल को उनकी बेस्ट फ्रेंड सनाया ईरानी ने बेबी लीला के साथ एक दिल को छू लेने वाला पल पोस्ट किया। तस्वीरों में सनाया ईरानी बेबी लीला को गोद में लिए हुए थीं। दिल को छू लेने वाले पलों को ऑनलाइन शेयर करते हुए सनाया ने पोस्ट के साथ कैप्शन दिया, 'इस प्यारी सी प्यारी के साथ प्यार की सारी चीज़ें 6 महीने मुबारक 6 महीने की लीला @dhamidrashti @khemkaniraj।'