'हरे राम हरे कृष्ण'...बेटी संग कृष्ण भक्ति में लीन दिखी दृष्टि धामी,कीर्तन करती 6 महीने की लीला ने चुराया दिल

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Apr, 2025 02:43 PM

drashti dhami 6 month old daughter leela immersed in krishna bhakti

टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी फिलहाल अपनी बेटी के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। हाल ही में एक मंदिर से अपनी बेटी का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दृष्टि अपनी छह महीने की बेटी लीला के साथ मंदिर में कीर्तन करती नजर आ रही हैं। क्लिप में वह...

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी फिलहाल अपनी बेटी के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। हाल ही में एक मंदिर से अपनी बेटी का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दृष्टि अपनी छह महीने की बेटी लीला के साथ मंदिर में कीर्तन करती नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

 

क्लिप में वह साथी भक्तों के साथ भक्ति और अनुग्रह के साथ 'हरे राम हरे कृष्ण' का जाप करती नजर आईं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दृष्टि धामी की बेटी छोटी लीला मंदिर के फर्श पर उनके बगल में शांति से बैठी थी।

 

ऐसा लग रहा है जैसे वो शांत वातावरण को आत्मसात कर रही थी। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हरे राम हरे राम... कृष्ण कृष्ण हरे हरे... कृष्ण की दिव्य लीला का जश्न मनाते हुए।' इसमें छोटी सी लीला खेलती नजर आ रही है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanaya Irani (@sanayairani)

हाल ही में, दृष्टि धामी की बेटी छह महीने की हो गई और उन्होंने इस पल का जश्न मनाते हुए एक पोस्ट शेयर की। 24 अप्रैल को उनकी बेस्ट फ्रेंड सनाया ईरानी ने बेबी लीला के साथ एक दिल को छू लेने वाला पल पोस्ट किया। तस्वीरों में सनाया ईरानी बेबी लीला को गोद में लिए हुए थीं। दिल को छू लेने वाले पलों को ऑनलाइन शेयर करते हुए सनाया ने पोस्ट के साथ कैप्शन दिया, 'इस प्यारी सी प्यारी के साथ प्यार की सारी चीज़ें 6 महीने मुबारक 6 महीने की लीला @dhamidrashti @khemkaniraj।'


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

97/1

11.0

Gujarat Titans are 97 for 1 with 9.0 overs left

RR 8.82
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!