मलाइका की बिल्डिंग में कोरोना वायरस की दस्तक, बीएमसी ने सील की इमारत
Edited By suman prajapati, Updated: 11 Jun, 2020 08:27 AM
. कोरोना वायरस का कहर देश भर में सबसे ज्यादा मुंबई में देखने को मिल रहा है। वहां आए दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। हाल ही में खबर आई है कि एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की मुंबई स्थित बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। उनकी...
बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना वायरस का कहर देश भर में सबसे ज्यादा मुंबई में देखने को मिल रहा है। वहां आए दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। हाल ही में खबर आई है कि एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की मुंबई स्थित बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। उनकी बिल्डिंग टस्कनी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद बीएमसी ने इसे 8 जून को सील कर दिया था।
हाल ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें मलाइका की टस्कनी बिल्डिंग के गेट पर कंटेनमेंट जोन का पोस्टर लगा हुआ दिखाई दे रहा है। इस मामले पर एक्ट्रेस की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
बता दें मलाइका देश में लॉकडाउन के बाद से घर में लॉक है और बेटरे अरहान के साथ टाइम स्पैंड कर रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया की दुनिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने से जुड़े अपडेट्स फैंस को देती रहती हैं।