Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Oct, 2022 08:33 AM
महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले एक्टर गजेंद्र चौहान अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। गजेंद्र चौहान किसी ना किसी दिन अपने बयानों और ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब एक बार फिर गजेंद्र चौहान अपने ट्वीट के चलते चर्चा...
मुंबई: महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले एक्टर गजेंद्र चौहान अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। गजेंद्र चौहान किसी ना किसी दिन अपने बयानों और ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब एक बार फिर गजेंद्र चौहान अपने ट्वीट के चलते चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, दीवाली के मौके पर भारतीय मूल से तालुक रखने वाले ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने।
ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर भारतीयों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। ऐसे में गजेंद्र चौहान ने भी अपने अंदाज में ऋषि सुनक को बधाई देते हुए ट्वीट किया।
गजेंद्र चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा-'अमेरिका में कमला हैरिस, ब्रिटेन में ऋषि सुनक, भारत में नरेंद्र मोदी और कितने अच्छे दिन चाहिए। भारत माता की जय।'
बता दें ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भारतीय हैं। इन दोनों ने 2009 में शादी की थी और इस कपल के अभी दो बच्चे भी हैं।
गजेंद्र चौहान पिछले 35 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान 600 सीरियल और 150 फिल्मों में काम किया है। गजेंद्र चौहान ने 'महाभारत' में युधिष्ठिर का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई।