नशे में दोस्त के साथ सेक्स कर प्रेग्नेंट हो गईं थी 'सेक्रेड गेम्स' फेम कुब्रा सेठ, करवाया था अबॉर्शन, बोलीं- 'कोई पछतावा नहीं'

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Jul, 2022 10:59 AM

kubbra sait do abortion as she got pregnant after one night stand

''सेक्रेड गेम्स'' फेम कुब्रा सेठ ने हाल ही में ''ओपन बुक'' नाम की एक किताब रिलीज की है। इस बुक में उन्होंने अपनी जिंदगी के कई राज उजागर किए हैं। चाहे उनके साथ हुआ यौन शोषण हो या बॉडी शेमिंग इस बुक में उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ा हर राज खोला है। इस...

मुंबई: 'सेक्रेड गेम्स' फेम कुब्रा सेठ ने हाल ही में 'ओपन बुक' नाम की एक किताब रिलीज की है। इस बुक में उन्होंने अपनी जिंदगी के कई राज उजागर किए हैं। चाहे उनके साथ हुआ यौन शोषण हो या बॉडी शेमिंग इस बुक में उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ा हर राज खोला है। इस बुक के एक चैप्टर में कुब्रा ने बताया कि वन नाइट स्टैंड के बाद उन्होंने गर्भपात का फैसला लिया था।उनका कहना है कि यह उनका फैसला था और उन्हें कोई पछतावा नहीं है। यह साल 2013 की बात है जब वह अंडमान एक ट्रिप पर थीं। उस वक्त उनकी उम्र 30 साल थी।

PunjabKesari

कुब्रा अपनी किताब में लिखती हैं- 'स्कूबा डाइविंग के एक सेशन के बाद उन्होंने कुछ ड्रिंक्स लिए थे और एक दोस्त के साथ  इंटीमेट हो गईं। कुछ दिनों बाद जब उन्होंने अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट किया तो पॉजिटिव आया।' 

इस बारे में बात करते हुए कुब्रा सेठ ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा-'एक हफ्ते बाद, मैंने अबॉर्शन का फैसला किया। मैं इसके लिए तैयार नहीं थी। यह वैसा नहीं था जिसकी मैंने अपनी जिंदगी में कल्पना की थी। मुझे लगता है कि मैं इसके लिए तैयार नहीं थी। मैं एक इंसान के तौर पर इसके लिए तैयार नहीं थी। मुझे नहीं लगता कि मैं अभी भी तैयार हूं।'

PunjabKesari

'महिलाओं पर 23 साल की उम्र में शादी और 30 की उम्र तक बच्चे करने का दबाव मुझे समझ नहीं आता। यह एक सेट नियम है। मुझे पता था कि मैं इसके लिए तैयार नहीं थी। मुझे इसे लेकर किसी भी तरह का पछतावा नहीं है।'

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए कुब्रा ने कहा-'बेशक मैं अपने आप को बेहद ही बुरे इंसान की तरह महसूस कर रही थी। लेकिन मेरा बुरा महसूस करना इस बात से नहीं आया कि मैंने कैसा महसूस किया, बल्कि यह कि दूसरे लोग इसे कैसे समझेंगे। मेरी पसंद मेरे बारे में थी। कभी-कभी खुद की मदद करना मुश्किल हो सकता है लेकिन यह ठीक है। आपको यह करना है। अब उनके इस खुलासे पर सोशल मीडिया पर लोग अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।'

PunjabKesari

कुब्रा ने सलमान खान की फिल्म 'रेड्डी' से करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में उनका छोटा सा रोल था। सके बाद उन्होंने 'सुल्तान', 'जवानी जानेमन', 'सिटी ऑफ लाइफ' सहित अन्य हैं। वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!