Edited By suman prajapati, Updated: 26 Dec, 2025 08:49 AM

टेलीविजन इंडस्ट्री की लोकप्रिय और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार क्रिस्टल डिसूजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने ग्लैमरस लुक और शानदार पर्सनैलिटी के लिए जानी जाने वाली क्रिस्टल अक्सर फैंस की तारीफों के साथ-साथ ट्रोलिंग का भी सामना करती हैं। खासतौर...
मुंबई. टेलीविजन इंडस्ट्री की लोकप्रिय और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार क्रिस्टल डिसूजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने ग्लैमरस लुक और शानदार पर्सनैलिटी के लिए जानी जाने वाली क्रिस्टल अक्सर फैंस की तारीफों के साथ-साथ ट्रोलिंग का भी सामना करती हैं। खासतौर पर उनके चेहरे और लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर यह अफवाह उड़ती रहती है कि उन्होंने कॉस्मेटिक या प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। वहीं, अब इन सब चर्चाओं पर विराम लगाते हुए क्रिस्टल डिसूजा ने पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में क्रिस्टल डिसूजा ने प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर कहा कि खूबसूरती एक ऐसी चीज है जो लोगों को कॉन्फिडेंट बनाती है। इसलिए, अगर किसी को लगता है कि नाक की सर्जरी करवाने के बाद वे ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस करेंगे तो उन्हें जरूर ऐसा करना चाहिए। अगर किसी को लगता है कि वे अपने नेचुरल फीचर्स को लेकर कॉन्फिडेंट हैं तो उन्हें वैसे ही रहना चाहिए।

एक्ट्रेस ने सर्जरी की बातों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कोई सर्जरी नहीं करवाई है, लेकिन ग्रूमिंग के लिए इंजेक्शन, फेशियल या फिलर्स जैसी बेसिक चीजों का इस्तेमाल जरूर किया है, जो उन्हें और भी ज्यादा कॉन्फिडेंट बनाता है।
बता दें, इससे पहले क्रिस्टल डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बेहद बहुत खूबसूरत लग रही थीं। इस पर एक्ट्रेस को उनके होंठ के लिए खूब ट्रोल किया गया था, जिसके बाद उनके नाक और होंठ की सर्जरी करवाने की अफवाहें फैली थीं।
टीवी से फिल्मों तक मजबूत करियर
क्रिस्टल डिसूजा ने साल 2007 में टीवी शो ‘कहे ना कहे’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘एक नई पहचान’, ‘ब्रह्मराक्षस’ और ‘बेलन वाली बहू’ जैसे लोकप्रिय शोज़ में नजर आईं। रियलिटी शोज़ की बात करें तो वह ‘झलक दिखला जा 7’, ‘बॉक्स क्रिकेट लीग’, ‘कॉमेडी क्लासेस’, ‘द वॉयस इंडिया 2’ और ‘बिग बॉस 11’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इसके बाद क्रिस्टल ने फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। ‘सी कंपनी’, ‘चेहरे’ और ‘विस्फोट’ जैसी फिल्मों के बाद अब वह ‘धुरंधर’ में अपनी भूमिका को लेकर चर्चा में हैं।